हमारे सैनिक हमले से घबराने वाले नहीं, रखते हैं करारा जवाब देने का दम: कर्नल विग

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़) ,रिपोर्ट: मुक्ता वालिया। भारत विकास परिषद की बैठक प्रधान संजीव अरोड़ा की अध्यक्षता में जिसमें मुख्य वक्ता कर्नल ललित विग विशेष रूप से शामिल हुए। बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने पुलवामा में सी.आर.पी एफ के जो जवान आतंकवादी हमले में शहीद हुए हैं उनको 2 मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी गई। कर्नल विग ने विस्तारपूर्वक बताया कि किस कायरतापूर्वक आतंकवादियों ने आर.डी.एक्स. भरी हुई कार से जवानों की बस में टक्कर मारकर विस्फोट किया और गोलीबारी की जोकि घोर निंदनीय अपराध है।

Advertisements

उन्होंने कहा कि हमारे सैनिक इस हमले से घबराने वाले नहीं हैं तथा वे इसका करारा जवाब देने का लिए सक्षम हैं। उन्होंने भारत सरकार से मांग की कि इस दुख की घड़ी में सारा देश एक है तथा आतंकवादियों एवं उनके सुरक्षकों को जल्द से जल्द सख्त सबक सिखाया जाए। इस दौरान संजीव अरोड़ा ने बताया कि हमारे जवानों का बलिदान आजाई नहीं जाएगा, हमारी सरकार जरूर उनको सबक सिखाएगी। बैठक में जिला सचिव राजिंदर मौदगिल ने पाकिस्तान मुर्दाबाद, आतंकबाद मुर्दाबाद – भारत माता की जय, वन्दे मातरम, हिंदुस्तान आर्मी जिंदाबाद के नारे लगवाए। इस अवसर पर शहीदों को नमन किया व श्रद्धांजलि दी कि भगवान उन्हें अपने चरणों में निवास दें जिन्होंने अपनी देश की रक्षा के लिए बलिदान दिया है। इस अवसर पर संजीव अरोड़ा, कर्नल ललित विग, रजिंदर मोदगिल, एन.के गुप्ता,एच.के नक्कड़ा, तरसेम मोदगिल, एडवोकेट गौरव गर्ग, कुलवंत पसरीचा, राज कुमार मलिक, रमेश भाटिया, संजीव सोनी, आर.के.कपूर, दविंदर अगनिहोत्री इत्यादि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here