आम आदमी पार्टी ने हमले में मारे गए शहीदों को श्रद्धासुमन भेंट किए

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: मुक्ता वालिया। आम आदमी पार्टी होशियारपुर की तरफ से जम्मू-कश्मीर के पुलवामा क्षेत्र में शहीद हुए देश के वीर सपूतों को वार मैमोरियल हॉल होशियारपुर में अपने श्रद्धासुमन भेंट किए। इस अवसर पर पार्टी के राज्य उपप्रधान एवं विधानसभा हलका इंचार्ज संदीप सैनी ने कहा कि आए दिन आतंकवादी एवं उसके आका पाकिस्तान द्वारा भारतीय सैनिकों की निम्र हत्याएं अब देश के सबर से बाहर होती जा रही हैं। भारत सरकार को अब ऐसी कार्रवाईयों के खिलाफ कोई ठोस कदम उठाना चाहिए और जहां तक देश की जनता का सवाल है वे अपने वीर जवानों के पार्थिक शरीर को देख कर खून के आंसूओं एवं आक्रोश से भरी पड़ी है। सरकार को पाकिस्तान के साथ अब खुले तौर पर युद्ध के मैदान के सिवाए कोई भी और विकल्प नहीं रखना चाहिए।

Advertisements

इस दौरान शहरी अध्यक्ष अजय वर्मा ने कहा कि आर.डी.एक्स. भरी हुई कार के साथ सी.आर.पी.एफ के जवानों की बस में टक्कर मारकर विस्फोट किया गया और उपरांत बचाने पंहुचे मैनिकों के उपर भी गोलीबारी कर उनकी हत्या कर दी गई। उन्होंने कहा कि देश के लोग सैनिकों व उनके परिवार के साथ इस दुख की घड़ी में कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं। इस अवसर पर आम आदमी पार्टी ने अपील की कि इस हमले में शहीद हुए सैनिकों के परिवारों को भारत सरकार एक-एक करोड़ रूपए एवं घायलों को 50-50 लाख रूपए आर्थिक सहायता प्रदान करे।

इस अवसर पर महासचिव पंजाब डा. जसवीर सिंह परमार, भारतीय सनातन धर्म महावीर दल के प्रधान कृष्ण गोपाल आनंद, सैनी जागृति मंच पंजाब के प्रधान स. कुलवंत सिंह सैनी, ज्वाइंट सैकेट्री पंजाब सतवंत सिंग सियाण, गायक हरपाल लाडा, कमलजीत सिंह सैनी, रनजीत सिंग सहोता, ट्रेड विंग प्रधान दलीप ओहरी, शहरी युवा प्रधान पवन सैनी, राजेश सैनी, महासचिव तरूण गुप्ता, हरदीप बग्गा, तरसेम टंडन, ओंकार त्रेहन, अमनदीप सिंह, दीपक सैनी, शहरी महासचिव विजय भार्गव, प्रदीप सैनी, गुरप्रीत सिंग, शिवम सूद, वरिंदर हीर, रिटायर्ड कैप्टन हरभजन सिंग, अशोक शर्मा, मनप्रीत सिंह, इंद्रजीत वर्मा, हरमिंदर सिंग सैनी आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here