बजरंग दल ने कैंडल मार्च निकाल शहीदों को किया नमन

होशियारपुर/टांडा उड़मुड़ (द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: रिषीपाल। विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल टांड़ा और टांडा की सभी धार्मिक समाजिक संस्थाओं के सहयोग से टांडा में पुलवामा हादसे में शहीद हुए भारतीय सेना के वीर सपूतों की आत्मा की शांति हेतु कैंडल मार्च का आयोजन किया गया। जिसका आरंभ गोविन्द गोधाम गौशाला दारापुर से होकर मैन बाज़ार उड़मुड से होते हुए ठाकुर द्वारा मंदिर में समापन हुआ। जिसमें मुख्य वक्ता अमरदीप जोली, राजीव कुकरेजा, सुरिंदर जाजा, जतिंदर शर्मा आदि शामिल थे।

Advertisements

जिन्होंने शहीदी को प्यारे हुए वीर जवानों के प्रति श्रद्धासुमन भेंट करते हुए पाकिस्तान की इस कायराना हरकत की डटकर निंदा की और भारत सरकार से मांग करते हुए कहा कि 44 शहीद जवानों का बदला 500 पाकिस्तानी सैनिकों और उनकी पनाह में पल रहे आतंकवादियो के सिर कलम करके लाया जाना चाहिए। इसके साथ ही पाकिस्तान मुर्दाबाद, हिंदुस्तान जिंदाबाद और देश भक्ति के नारों से पूरे टांडा शहर को देश भक्ति के रंग में रंग दिया।

इस दौरान शहर की सभी संस्थाओं के प्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया जिसमें, प्रिंस जोली, संदीप भागिया, राजेश बिट्टू, मोहित शर्मा, राजीव कुकरेजा, गुलशन अरोड़ा, हेमंत मनराई, प्रदीप कुमार, दीपक सेठी, करण पासी, सुनील जाजा, संजीव स्याल, गुरमीत अरोड़ा, सोनू पुरी, संजीव कुमार, लायंस क्लब की टीम से सुधीर सोंधी, हरदीप सिंह, मन्ना मेहरा, बिमल अरोड़ा, राजीव खन्ना, शुभम जैन, सतीश वेद, अनिल गोल्डी, लाडी, मनदीप सिंह, सुरिंदर पैंटर, शंटी, आदित्य, जतिंदर कुमार मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here