गौधन की रक्षा करे जिला प्रशासन: अश्वनी गैंद 

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। गायों में चल रही लिम्पी बिमारी के चलते पशु विभाग की तरफ से सर्वे अभियान डिप्टी डायरेक्टर पशु विभाग हरजीत सिंह की अगुवाई मे चलाया जा रहा है। इस अभियान के चलते बुधवार को दशहरा ग्राउंड के पास नई सोच गौधाम संस्था द्वारा चलाई जा रही गौशाला में पशु विभाग की टीम ने जांच मुहिम चलाई। इस अवसर पर संस्था के प्रधान अश्वनी गैंद ने बताया कि  जांच टीम ने उनकी गौशाला के सभी पशुओं की जांच की तथा सभी पशु सेहतमंद पाये गये।

Advertisements

अश्वनी गैंद ने कहा कि पशु विभाग का यह अभियान बढि़या तथा प्रशंसा के काबिल है। उन्होने कहा उनको विभाग की तरफ से आश्वासन दिया गया है कि अगर भविष्य में किसी तरह की बिमारी पशुओं में आती है तो विभाग उनकी पूरी तरह से मदद करेगा। अश्वनी गैंद एवं सुरेश भाटिया ने पंजाब सरकार से अपील की कि शहर में धूम रहे लावारिस गौधन का भी विशेष ध्यान रखे ताकि इस बिमारी को बढ़ने से रोका जा सके तथा गौधन की रक्षा की जा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here