आतंकवाद दौरान शहीद हुए जनरल वैद्य, पुलिस व पत्रकारों की शहादत को किया याद

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। शवसेना बाला साहेब ठाकरे के पंजाब प्रभारी हरीश सिंगला के आह्वान पर आज पंजाब सहकार्यालय शिव-शक्ति राधे किशन मंदिर कमेटी बाजार में शिवसेना बालठाकरे के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष रणजीत राणा की अध्यक्षता में जिला प्रभारी शशि डोगरा युवा विंग जिला प्रधान काका गुर्जर वरिष्ठ समाजसेवी जितेंद्र लल्ली संजीव सूद शहरी प्रभारी संतोष गुप्ता वार्ड प्रधान श्याम सुंदर शर्मा जनरल सेक्टरी रवि कुमार विजय कुमार राहुल पंडित विनोद कुमार गुरचरण सोनू और अन्य पदाधिकारियों ने जनरल अरुण श्रीधर वैद्य जी के शहिदी दिवस पर उन्हें याद किया और पुष्पांजलि भेंट कर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की ।

Advertisements

इस अवसर पर रणजीत राणा, शशि डोगरा, काका गुज्जर व अन्य पदाधिकारियों ने कहा कि इस महान विभूति ने जब पंजाब में आंतकवाद अपनी चरम सीमा पर था अपनी जान की परवाह किए बिना पंजाब की अमन शांति को बहाल रखने में आंतकवाद खत्म करने में भरपूर योगदान दिया। जिससे आंतकवादीयों के देश के टुकड़े करने के मंसूबे कामयाब नहीं हुए तो उन्होंने धोखे से 10 अगस्त 1995 को उन्हें शहीद कर दिया था उन्होंने देश के लिए अपनी जान न्यौछावर कर दी। परंतु, देश के टुकड़े नहीं होने दिए उनके देश भक्ति के जज्बे को सलाम करने के लिए 10 अगस्त को हर साल शिवसैनिक सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। इस अवसर पर रणजीत राणा ने और सभी शिवसेना पदाधिकारियों ने कहा कि शहीदों की कुर्बानियों से पंजाब में आज सभी मिलजुल कर शांति पूर्वक रह रहे हैं। परंतु कुछ विदेश में बैठे गुरपतवंत सिंह पन्नू जैसे देश के टुकड़े करने की मंशा से पंजाब में माहौल खराब करने की कोशिश करते रहते हैं, परंतु शिव सैनिकों द्वारा किसी भी कीमत पर पंजाब का माहौल खराब नहीं होने दिया जाएगा। इस अवसर पर आंतकवाद के दौर में शहीद हुए पुलिस प्रशासन और पत्रकार भाइयों को भी याद किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here