जम्मू-कश्मीर: बडगाम के समीप वायु सेना का ट्रांसपोर्ट चॉपर क्रैश

राजौरी (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: अनिल भारद्वाज। जम्मू-कश्मीर के बडगाम के समीर पड़ते एक गांव में भारतीय वायु सेना का ट्रांसपोर्ट चॉपर क्रैश हो गया तथा हादसे में दो पायलटों के शहीद होने का समाचार है। जानकारी अनुसार चॉपर ने श्रीनगर एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी तथा कुछ ही देर में एक जोरदार धमाके के बाद विमान क्रैश हो गया और बडगाम के समीर एक गांव में व उसमें आग लग गई थी। बताया जा रहा है कि हादसे में चॉपर में सवार दोनों पायलट शहीद हो गए। पी.ओ.के. में आतंकी संगठनों पर की गई कार्रवाई के बाद से ही भारतीय सेना व वायु सेना द्वारा सरगर्मियां तेज कर दी गई हैं और इसी के मद्देनजर हवाई नजर रखने के लिए उड़ाने भरी जा रही हैं। इस हादसे के बाद श्रीनगर एयरपोर्ट पर यात्री विमानों की आवाजाही रोक दी गई और उनके रुट डायवर्ट कर दिए गए हैं। सूचना मिलते ही एयरफोर्स एवं पुलिस के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए थे। विमान क्रैश होने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया था।

Advertisements

पाकिस्तानी सेना व रेजरों द्वारा लगातार सीजफायर का उलंघन किया जा रहा है तथा राजौरी एवं पुंछ इलाके में रुक-रुक कर लगातार फायरिंग जारी है। जिसका भारतीय सेना द्वारा मुंहतोड़ जवाब दिया जा रहा है। सीमा पर बढ़ रही गोलीबारी के चलते स्थानीय लोगों में डर का माहौल पाया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here