हमारी एकजुटता ही है सैनिकों का हौंसला, अफवाहों पर न करें विश्वास: संतोष चौधरी

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। पूर्व केन्द्रीय राज्य मंत्री संतोष चौधरी ने कहा है कि भारतीय सेना ने पुलवामा हमले के शहीदों को जिस प्रकार बदला लेकर श्रद्धांजलि भेंट की है उसी प्रकार हमें भी अपनी देशभक्ति एवं शौर्य का परिचय देने के लिए तैयार रहना चाहिए। इसके लिए हम सभी को जहां सैनिकों का हौंसला बढ़ाना है वहीं हमें किसी भी तरह की अफवाह से भी बचना है। आज देश का अपने वीर सैनिकों की शहादत का बदला चाहता है और आतंक का सफाया करने के लिए सैनिकों के साथ खड़ा है। उन्होंने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह द्वारा स्थिति को समझते हुए पंजाब की सीमाओं का दौरा करके जायजा लेना उनके अंदर के फौजी और प्रदेश व देश के प्रति उनके फर्ज को दर्शाता है।

Advertisements

श्रीमती चौधरी ने कहा कि हमारी भारतीय सेना दुनिया की सर्वश्रेष्ठ सेनाओं में से एक है और हमें इस पर गर्व है। यह कोई पहला मौका नहीं है जब भारतीय फौज ने अपने सैनिकों पर हुए हमले का बदला लिया है बल्कि हमारी सेना का गौरवमयी इतिहास इसके शौर्य और अदम्य साहस का साक्षी है। संतोष चौधरी ने कहा कि एयरफोर्स द्वारा आतंकी ठिकाने पर किए गए हमले के बाद से ही पाकिस्तान पूरी तरह से बौखलाया हुआ है और दुनिया, भारत और पाक की जनता को गुमराह करने के लिए कई प्रकार की अफवाहें फैला रहा है। मगर, पाकिस्तान झूठ का पुलिंदा है और आतंक को पनाह देकर इसमें पूरे विश्व को ही प्रभावित कर रखा है। इसलिए आज पूरा विश्वस आतंकवाद के खिलाफ पाक को कड़ा संदेश दे रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here