अफवाहों पर भरोसा न करें लोग: जिलाधीश

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। डिप्टी कमिश्नर ईशा कालिया ने जिला प्रबंधकीय कांप्लेक्स में डिजास्टर मैनेजमेंट कमेटी की विशेष बैठक की। जिसमें एस.एस.पी. जे. एलेनचेलियन के अलावा अन्य विभागों के प्रमुख भी उपस्थित थे। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि विभाग जिला डिजास्टर मैनेजमेंट प्लान के मुताबिक अपनी-अपनी जिम्मेदारी अनुसार प्रबंध करने सुनिश्चित करें, ताकि किसी भी हालात से निपटा जा सके।

Advertisements

जिलाधीश ईशा कालिया ने जिला वासियों को अपील करते हुए कहा कि देश के मौजूदा हालात के मद्देनजर अफवाहों पर बिल्कुल भरोसा न किया जाए और सरकारी तौर पर दी जा रही जानकारी पर ही भरोसा किया जाए। उन्होंने कहा कि आम तौर पर सोशल मीडिया के माध्यम से कई बार झूठी अफवाहें फैला कर शांति व कानून व्यवस्था को भंग करने की कोखिश की जाती है, जिससे सावधान रहने की जरुरत हैं।

डिप्टी कमिश्नर ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को एंबुलेंस व स्वास्थ्य सेवाओं के पुख्ता प्रबंध करने संबंधी निर्देश दिए। उन्होंने फायर ब्रिगेड सेवाओं, नैटवर्क सिस्टम, पानी व अन्य सेवाओं संबंधी अधिकारियों को विशेष ध्यान रखने के लिए कहा। उन्होंने जिला पुलिस को निर्देश देते हुए कहा कि पुलों, नहरों व अन्य संवेदनशील स्थानों पर भी विशेष चौकसी के प्रबंध यकीनी बनाए जाएं। उन्होंने एस.डी.एम्ज को निर्देश देते हुए कहा कि वे सब-डिविजन स्तर पर संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर अग्रिम तौर पर सुचारु प्रबंध यकीनी बनाएं।

एस.एस.पी. जे. एलेनचेलियन ने बताया कि जिला पुलिस की ओर से सुरक्षा के अंतर्गत सभी प्रबंध यकीनी बनाने में कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी। उन्होंने कहा कि सुरक्षा से जुड़े किसी भी मामले संबंधी यदि कोई व्यक्ति जानकारी देना चाहता है, तो वह 100 व 112 नंबरों पर दी जा सकती है।

इस मौके पर एस.डी.एम. मुकेरियां आदित्य उप्पल, आई.ए.एस. अधिकारी गौतम जैन, एस.पी. (मुख्यालय) बलबीर सिंह, एस.डी.एम. होशियारपुर श्री अमित सरीन, एस.डी.एम. गढ़शंकर हरबंस सिंह, एस.डी.एम. दसूहा ज्योति बाला, जिला राजस्व अधिकारी अमन पाल सिंह, सिविल सर्जन डा. रेणू सूद, जिला विकास व पंचायत अधिकारी सर्बजीत सिंह बैंस के अलावा जिले के सभी विभागों के प्रमुख मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here