शहीदी दिवस को समर्पित 21 व 22 मार्च को होगा कबड्डी टूर्नामेंट

इंदौरा(द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: अजय शर्मा। इन्दौरा क्षेत्र के प्रसिद्ध गांव डाह कुलाड़ा में 23 मार्च को कबड्डी का टूर्नामेंट करवाया जा रहा है। यह जानकारी क्लब के प्रधान राज सिंह गुलेरिया ने दी। उन्होंने बताया कि 19 मार्च से टीमें ईडन सलून डाह कुलाड़ा में एंट्री फ़ीस जमा करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि इस टूर्नामैंट के लिए 300 रुपए तक की फीस रखी गई है।

Advertisements

उन्होंने बताया कि मैच 21 और 22 मार्च को शाम 5 बजे शुरू होंगे और रात करीब 10 बजे तक लगातार दो दिवस के लिए चलेंगे। इस टूर्नामेंट में विजेता टीम को 5100 के साथ ट्राफ़ी और उपविजेता टीम को ट्राफ़ी के साथ 3100 रुपये दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि यह पुरस्कार विजोताओं को 23 मार्च शहीदी दिवस पर दिए जाएंगे। क्लब प्रधान ने बताया कि टूर्नामेंट में सबसे बढिय़ा खेल में प्रदर्शन दिखाने वाले खिलाड़ी को 500 रुपये और ट्राफ़ी क्लब द्वारा भेंट की जाएगी। 23 मार्च को सभी आने वाले दर्शकों को लंगर की सुविधा क्लब द्वारा की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here