आप और अकाली दल से लोगों का मोह हो चुका है भंग: विधायक आदिया

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। हल्का शाम चौरासी के तहत पड़ते गांव चांदपुर एवं सांधरा में आम आदमी पार्टी एवं अकाली दल को उस समय बड़ा झटका लगा जब वहां की सरपंच साथियों सहित कांग्रेस में शामिल हो गईं। उनका कांग्रेस पार्टी में स्वागत करते हुए विधायक पवन आदिया ने उन्हें सम्मानित किया। इस मौके पर गांव चांदपुर की सरपंच हरजिंदर कौर जोकि इलाके की प्रसिद्ध नेत्री हैं ने आप को अलविदा कहते हुए गंव एवं क्षेत्र के विकास को प्राथमिकता देते हुए कांग्रेस का हाथ थामा।

Advertisements

गांव चांदपुर और सांधरा की सरपंच साथियों सहित कांग्रेस में शामिल

इसी प्रकार गांव सांधरा से सरपंच निर्मल कौर ने अकाली दल को बाय-बाय कहते हुए कांग्रेस में शामिल होने की घोषणा की। इस दौरान दोनों सरपंचों के साथ बड़ी संख्या में उनके साथियों ने भी कांग्रेस का दामन थाना। कांग्रेस में सभी का स्वागत करते हुए विधायक आदिया ने कहा कि आम आदमी पार्टी और अकाली दल ने जनता को धर्म और जाति के नाम पर विभाजित करके अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकी हैं, जबकि कांग्रेस ने सर्वपक्षीय विकास को प्राथमिकता दी है। जिसके चलते कांग्रेस देश की सबसे बड़ी पार्टी के रुप में स्थापित है। कांग्रेस में भेदभाव और धर्म की राजनीति से ऊपर उठकर कार्य किया जाता है तथा जनता की भलाई से बढक़र इसके लिए कुछ भी नहीं। विधायक आदिया ने कहा कि आप और अकाली दल की नीतियों से जनता तंग आ चुकी है और यह बात समझ चुकी है कि प्रदेश व देश कांग्रेस के हाथों में ही सुरक्षित है। उन्होंने कांग्रेस में शामिल होने वाली पंचायतों एवं गांव निवासियों को विश्वास दिलाया कि गांव के विकास के लिए ग्रांट की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी तथा इलाके की बेहतरी के लिए वे सदैव तत्पर रहेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here