आई.वी.ए. पंजाब ने सैमीनार से किया वूमैन डैंटल माह का शानदार आगाज

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। होशियारपुर आई.डी.ए ब्रांच द्वारा प्रधान डा. दीदार की अध्यक्षता में मुंबई से डा. अक्षता प्रभु पुरानिक द्वारा लैटेस्ट डैंटल टैक्रीक्स की जानकारी संबंधी एक भव्य सैमीनार का आयोजन किया गया। इस प्रोग्राम की जानकारी देते हुए स्टेट प्रोग्राम को-आर्डिनेटर एवं पूर्व पंजाब प्रधान डा. पंकज शिव ने बताया कि आई.डी.ए पंजाब द्वारा कुछ समय पूर्व वूमन डैंटल कौंसिल का गठन किया गया है तथा मार्च माह को पूरे भारत में वूमेन डैंटल माह के तौर पर मनाया जा रहा है। जिसमें देश विदेश से आने वाले डाकटर्स पंजाब के विभिन्न जिलों में ऐसे सैमीनारों में आधुनिक जानकारी देंगे।

Advertisements

इस अवसर पर पंजाब के आई.डी.ए प्रधान आर.पी.एस. लयाल विशेष तौर पर उपस्थित हुए। पंजाब आई.डी.ए के सचिव डा. सचिनदेव मेहता ने महिला दिवस की शुभकामनाएं देते हुए प्रोग्राम का आगाज एस.डी.एम ज्योति मट्टु से करवाया। उन्होंने महिला सशक्तिकरण संबंधी सरकार द्वारा किए कार्यो का विवरण देते हुए सभी को इस दिशा में काम करने के लिए प्रेरित किया। प्रोग्राम के मुख्यातिथि (रजिस्ट्रार पंजाब डैंटल कौंसिल एवं ओ.एस.डी. सेहत मंत्री पंजाब) डा. पुनीत गिरधार एवं वूमन डैंटल कौंसिल की चैयरपर्सन डा. अनु गिरधर ने समारोह को संबोधित किया एवं डा. अक्षता एवं जालंधर पटेल अस्पताल के सुपर स्पैशलिस्ट कैंसर विशेषज्ञ डा. शमित चोपड़ा को महत्वपूर्ण जानकारी देने के लिए सम्मानित किया।

इस अवसर पर पंजाब वूमेन डैंटल कौंसिल एवं पंजाब आई.डी.ए. एग्जैक्टिव की स्टेट मीटिंग का भी आयोजन किया गया। जिसमें पंजाब भर से इन बॉडीस के महत्वपूर्ण सदस्य शामिल थे। डा. संदीप पासी सचिव होशियारपुर ने इस प्रोग्राम के सफल आयोजन के लिए समस्त ब्रांच का धन्यवाद किया। होशियारपुर से पंजाब उप प्रधान डा. अवनीश ओहरी, डा. मीनाक्षी चंद्र (को-चेयरपर्सन वूमेन कौंसिल), डा. के. आर. बाली, डा. जे.एस.मंडियाल, डा. सुरिंदर, डा. जगदीश, डा. जगतार, डा. सनम, डा. कर्ण, डा. मंजिंदर सोढी, डा. अनु सैनी सहित अन्य विशिष्ट डाक्टर शामिल हुए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here