श्रीराधा माधव मंदिर में भगवान श्री चैतन्य महाप्रभु जी के आविर्भाव के उपलक्ष में श्री जगन्नाथ मिश्र उत्सव शुरू

जालंधर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: संजय शर्मा। श्री चैतन्य महाप्रभु श्री राधा माधव मंदिर में भगवान श्री चैतन्य महाप्रभु जी के आविर्भाव के उपलक्ष में श्री जगन्नाथ मिश्र उत्सव मनाया गया। जिसका शुभारंभ पुजारी नंद दुलाल, कुलदीप मेहता, सनी दुआ, कपिल शर्मा, गौर हरी द्वारा गुरु वंदना, वैष्णव वंदना, पंचतत्व महामंत्र संकीर्तन द्वारा किया गया। कुलदीप मेहता जी ने आज तो बधाई बाजे मिश्र भवन में कपिल शर्मा जी ने राधे राधे गोविंद गोविंद राधे, रेवती रमन गुप्ता ने जय गौर हरि जय गौर हरि भजन गाकर भक्तजनों को झूमने के लिए विवश कर दिया। राजन शर्मा ने चैतन्य महाप्रभु की प्रमुख शिक्षाओं को याद करते हुए बताया कि हरिनाम मन रूपी दर्पण को साफ करने वाला और दिव्य प्रेम प्रदान करने वाला है जीवो को अहंकार को छोडक़र दूसरों को सम्मान देना चाहिए।

Advertisements

25 अप्रैल से 28 अप्रैल तक अखिल भारतीय श्री चैतन्य गौड़ीय मठ के संस्थापक आचार्य नित्यलीला प्रविष्ट ओम विष्णुपाद 108 श्री श्रीमद् भक्ति दयित माधव महाराज जी के शिष्य व मठ के वर्तमान आचार्य पूज्यपाद त्रिदंडी स्वामी श्री श्रीमद् भक्ति भूषण भागवत महाराज की अध्यक्षता में वार्षिक हरिनाम संकीर्तन सम्मेलन मनाया जा रहा है। प्रतिदिन प्रात: 10 से 12:30 बजे तक और शाम 7:30 से रात्रि 10 बजे तक हरिनाम संकीर्तन व हरिकथा होगी। 27 अप्रैल को शाम 4 बजे विशाल नगर कीर्तन का आयोजन किया जाएगा। 28 अप्रैल को श्री श्रीमद् भक्ति बल्लभ गोस्वामी महाराज का विरहा उत्सव प्रात: 7 बजे से 9 बजे तक मनाया जाएगा।

इस मौके पर विधायक बाबा हेनरी, विधायक राजेंद्र बेरी, पूर्व विधायक कृष्ण देव भंडारी , रीटा शर्मा, रमित दत्ता, प्राणनाथ चडा, बालकृष्ण कोली, अमित चढ़ा, अश्विनी अग्रवाल नीरज कोली, केवल कृष्ण, विजय सागड, मानव गुप्ता, हेमंत थापर, आर.के.हरजाई, ज्योति शूर, अजय अग्रवाल, अजीत तलवार, डॉक्टर मनीष, केशव अग्रवाल, राजन गुप्ता, अश्विनी शर्मा, चंद्र मोहन राय, गुलशन, नरेंद्र गुप्ता, अकाश मल्होत्रा, प्रेम चोपड़ा, गगन अरोड़ा, नवल किशोर, राजेश शर्मा, संजय कालिया, तरसेम लाल गुप्ता, राज कुमार जिंदल, ओम भंडारी, देवेंद्र शर्मा, करतार सिंह आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here