जरुरतमंदों की सेवा में अग्रणीय संस्था है भारत विकास परिषद: मोहन लाल जैन

bvp-28
-9 दिसंबर को होशियारपुर में लगाया जाएगा कृत्रिम अंग लगाने का कैंप: संजीव अरोड़ा – कृत्रिम अंग लगाने हेतु शिविर आयोजित कर जरुरतमंदों के नाप लिए गए –
होशियारपुर। भारत विकास परिषद की तरफ से एन.एस.आई.सी. के सहयोग से जरुरतमंदों को कृत्रिम अंग लगाने संबंधी कैंप 9 दिसंबर 2016 को लगाया जा जा रहा है। इस संबंधी जरुरतमंद लोगों के नाप लेने हेतु एक शिविर माया देवी लाभ चंद जैन चैरीटेबल अस्पताल माल रोड में शिविर लगाया गया। जिसमें पहुंचे लोगों के नाप लेने उपरांत उन्हें 9 दिसंबर को अंग प्रदान किए जाएंगे। उक्त जानकारी भारत विकास परिषद के प्रधान जगमीत सिंह सेठी ने शिविर में पहुंचे मेहमानों व मरीजों का स्वागत करते हुए कही।
इस शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि सेठ मोहन लाल जैन ने ज्योति प्रज्ज्वलित करके किया। इस अवसर पर भाविप के प्रांतीय कनवीनर संजीव अरोड़ा व भाविप होशियारपुर के संरक्षक भूपिंदर सिंह पाहवा विशेष तौर से उपस्थित हुए। इस अवसर पर सेठ मोहन लाल जैन ने कहा कि मानवता की सेवा में भारत विकास परिषद अग्रणीय भूमिका अदा कर रही है तथा परिषद द्वारा कृत्रिम अंग प्रदान करने का जो कार्य किया जा रहा वह इनकी सच्ची मानवता की सेवा को दर्शाता है। सेठ मोहन लाल जैन ने परिषद को अपनी तरफ से हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।

Advertisements

bvp-28-1
इस मौके पर संजीव अरोड़ा ने बताया कि 9 दिसंबर को आयोजित किए जाने वाले शिविर से पहले इस शिविर में जरुरतमंदों के नाप लिए गए हैं ताकि उनके साइज के कृत्रिम अंग भेंट किए जा सकें। उन्होंने बताया कि इस शिविर में पहुंचे करीब 85 लोगों के नाप लुधियाना से पहुंची टीम द्वारा लिए गए हैं। इस मौके पर भूपिंदर सिंह पाहवा ने कहा कि परिषद द्वारा प्रत्येक वर्ष इस प्रकार का कैंप आयोजित करके लोगों की सहायता की जाती है ताकि शारीरिक तौर से अक्षम लोग भी अपना जीवन मुख्यधारा के साथ जी सकें। इस दौरान कर्नल ललित विग और इंजी. डी.पी. सोनी ने भी संबोधित करते हुए परिषद की गतिविधियों की जानकारी दी। इस दौरान मंच का संचालन सचिव राजिंदर मोदगिल ने किया और समारोह में पहुंचे जरुरतमंद लोगों तथा मेहमानों का धन्यवाद किया।। इस मौके पर प्रधान जगमीत सिंह सेठी, सचिव राजिंदर मोदगिल, इंडी. डी.पी. सोनी, तिलक राज शर्मा, कर्नल ललित विग, आज्ञापाल सिंह साहनी, दविंदर अरोड़ा, मास्टर गुरप्रीत सिंह, राजीव मनचंदा, गुरदीप सिंह सचदेवा, गौरव गर्ग, एच.के. नकड़ा, जगदीश अग्रवाल, डा. गुरधीर जसवाल, महिंदर सिंह, मनोज ओहरी, एन.के. गुप्ता, ओंकार सिंह, रविंदर भाटिया, राजेश बांसल, रमेश भाटिया, श्याम नरुला, शाम सुन्दर नागपाल, बी.के. सपान, पुरुषोत्तम दड़ोच मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here