भाविप पंजाब पश्चिमी की टीम घोषित, नीलम अध्यक्ष, अरुणा महामंत्री तथा गोपाल वित्तीय सचिव नियुक्त

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। भारत विकास परिषद की प्रांतीय (पंजाब पश्चिम) बैठक का आयोजन होशियारपुर शाखा के सौजन्य से राष्ट्रीय चेयरमैन (सेवा) यशपाल गुप्ता की अध्यक्षतदा में किया गया। बैठक का शुभारंभ राष्ट्रीय एवं प्रांतीय अधिकारियों ने दीप प्रज्ज्वलित करके एवं सभी ने वंदेमातरम से किया। राष्ट्रीय एवं प्रांतीय अधिकारियों के साथसाथ बैठक में पहुंचे अलग-अलग शाखाओं के प्रतिनिथियों का स्वागत करते हुए होशियारपुर शाखा के प्रधान एवं प्रमुख समाज सेवी संजीव अरोड़ा ने बैठक संबंधी जानकारी दी। इस मौके पर प्रांतीय कोषाध्यक्ष मनोहर लाल ने 2018-19 का वित्तीय लेखा जोखा प्रस्तुत किया। प्रांतीय महासचिव सरवेश शर्मा ने परिषद द्वारा पूरे वर्ष किए गए कार्यों की रिपोर्ट पढ़ी। इस दौरान गत वर्ष उत्तम एवं सर्वोत्तम कार्य करने वाली शाखाओं को सम्मानित भी किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय चेयरमैन (सेवा) यशपाल गुप्ता ने परिषद संबंधी जानकारी देते हुए इसके पांच सूत्रों संपर्क, सहयोग, संस्कार, सेवा एवं समर्पण की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि परिषद द्वारा वैसे तो बहुत सारे समाज सेवी कार्य किए जाते हैं, मगर इनमें सबसे महत्वपूर्ण कार्य है भारत को जानो। यह एकमात्र ऐसी प्रतियोगिता है जिसके माध्यम से हमारी आने वाली पीढिय़ां भारत देश के बारे में जानकारी हासिल करती हैं और भारत देश का मान बढ़ाने हेतु कार्यरत होती है। इसके साथ-साथ राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता एवं श्री गुरु तेगबहादुर जी का बलिदान दिवस मनाया जाता है।

Advertisements

होशियारपुर शाखा के सहयोग से आयोजित हुई प्रांत स्तरीय बैठक

राष्ट्रीय मंत्री डा. अनिल कालिया एवं प्रांतीय अध्यक्ष प्रो. एस.एम. शर्मा ने अपने संबोधन में पंजाब टीम द्वारा चलाए जा रहे प्रकल्पों की जानकारी दी और बताया कि परिषद की समस्त शाखाएं समाज सेवा के पथ पर अपनी अलग पहचान स्थापित कर रही हैं। उन्होंने बताया कि परिषद की प्रांतीय टीम द्वारा दिए जाने वाले कार्यक्रमों को भी परिषद का प्रत्येक सदस्य तन-मन एवं धन के साथ पूरा करता है। जिसके लिए सभी बधाई के पात्र हैं।

इस मौके पर सर्वसम्मति के साथ प्रांतीय टीम का आगामी दो वर्षों के लिए चुनाव किया गया। पर्यावेक्षक डा. राजेश पुरी की देखरेख में संपन्न हुए इस चुनाव में नीलम गुप्ता को अध्यक्ष, अरुणा पुरी को महामंत्री तथा गोपाल कृष्ण अरोड़ा को वित्तीय सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई। नवनियुक्त टीम ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए परिषद प्रकल्पों को इसी प्रकार पूरी दृढ़ता एवं विश्वास के साथ आगे बढ़ाने का संकल्प दोहराया। बैठक में आए हुए समस्त मेहमानों का धन्यवाद करते हुए होशियारपुर शाखा के प्रधान प्रमुख समाज सेवी संजीव अरोड़ा ने कहा कि यह उनके लिए सौभाग्य की बात रही कि प्रांतीय बैठक यहां करने का अवसर प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा कि होशियारपुर की पूरी टीम निस्वार्थ भाव से पांच सूत्रों का अनुसरन करते हुए मानव एवं देश सेवा कार्यों में लगी हुई है।

उन्होंने आश्वासन दिया कि प्रांतीय टीम द्वारा जो भी कार्यक्रम दिए जाएंगे उन्हें पूरी लग्न एवं मेहनत के साथ पूरा किया जाएगा। बैठक के समापन पर जिला इंचार्ज कमांडर संसार चंद ने सभी का धन्यवाद किया। इस अवसर पर क्षेत्रीय सचिव डा. राजेश मल्हन, राकेश सचदेवा, नरिंदर मित्तल, प्रांतीय संरक्षक विपन ढींगरा, प्रांतीय महासचिव सरवेश शर्मा ने किया, जिला सचिव राजिंदर मोदगिल, कमांडर संसार चंद, एच.के. नकड़ा, तिलक राज शर्मा, कर्नल ललित विग, दीपक मेहंदीरत्ता, वरिंदर चोपड़ा, दविंदर अरोड़ा, जगदीश अग्रवाल, अतुल शर्मा, नवीन कोहली, रमेश भाटिया, रविंदर भाटिया, विजय अरोड़ा, लोकेश खन्ना, अमरजीत शर्मा, गौरव गर्ग, पुरुषोत्तम दड़ोच सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here