श्री कृष्ण जन्माष्टमी महापर्व की शोभायात्रा की सभी तैयारियां पूर्ण : खोसला

janmashtami2014-2
-4 सितम्बर जय मां जगजन्नी मन्दिर से निकाली जाएगी शोभायात्रा-
-5 सितम्बर ऊं शिवाय मंदिर में होगा प्रभातफेरियों का अभिनन्दन समारोह-
होशियारपुर, 31 अगस्त: 5 सितम्बर को श्री कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में निकाली जाने वाली भव्य शोभायात्रा संबंधी श्री शिवरात्रि एवं उत्सव कमेटी की विशेष बैठक कमेटी के प्रधान हरीश खोसला की अध्यक्षता में सिद्ध पीठ मां कामाख्या देवी-श्री कामेश्वर महादेव मन्दिर में संत अभदूतानंद जी महाराज तथा सकेत आश्रम से संत भगवान दास जी के आशीर्वाद से जालंधर रोड में हुई। बैठक में 4 सितम्बर को निकाली जाने वाली श्री कृष्ण जन्माष्टमी की शोभायात्रा संबंधी तैयारियां की समीक्षा की गई। इस अवसर पर श्री खोसला ने बताया कि इस शोभायात्रा में शहर की सभी धाॢमक, राजनीतिक व सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी शामिल हो रहे हैं। इस शोभायात्रा में शहर व आसपास के गांवों में स्थित करीब 165 मंदिरों के श्रद्धालु भाग लेंगे। इस शोभायात्रा संबंधी अधिक जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि शोभायात्रा की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं और युवा वर्ग, शोभायात्रा इंचार्ज को आवश्यक निर्देश जारी कर दिए गए हैं। शोभायात्रा संबंधी जानकारी देते हुए महासचिव रमन कुमार शर्मा ने बताया कि 4 सितम्बर को जय मां जगजन्नी मन्दिर बुद्धराम कालोनी से आरम्भ होकर अड्डा माहिलपुर, कोर्ट रोड, सैशन चौक, रेलवे रोड, घंटा घर, श्री वाल्मीकि चौक, पुरानी सब्जी मंडी, गऊशाला बाजार, बैंक बाजार, कनक मंडी, प्रताप चौक, कश्मीरी बाजार, कोतवाली बाजार, गौरां गेट, कमेटी बाजार, बहादुरपुर चौक, शिमला पहाड़ी चौक, माल रोड से होती हुई मन्दिर में विश्राम करेगी एवं प्रभु का प्रसाद वितरित किया जाएगा। श्री शर्मा ने बताया कि 5 सितम्बर को श्री कृष्ण जन्माष्टमी की संध्या पर भगवन्नाम संकीर्तन प्रभातफेरियों का अभिनन्दन समारोह श्री ऊं शिवाय मन्दिर सैंट्रेल टाऊन सुतैहरी रोड में आयोजित किया जाएगा। जिसमें सभी मन्दिरों की भजन मंडलियां प्रभु का गुणगान करेंगी एवं प्रभु का प्रसाद वितरण होगा। उन्होंने समस्त शहरवासियों से अपील की है कि वह शोभायात्रा में बढ़ चढ़ कर भाग लें तथा अपने जीवन को कृतार्थ करें। श्री आनंद ने बताया कि शोभायात्रा संबंधी प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों को ट्रैफिक को सुचारू रखने हेतु प्रार्थना की गई है। इस बैठक पार्षद कर्मजीत कम्मा, एडवोकेट राघव, नेत्रचंद, मनदीप शर्मा, तथा अध्यक्ष मंडल के अध्यक्ष पं. बलदेव राज शर्मा, वरिष्ठ उपप्रधान ओम प्रकाश शर्मा, पं. गिरिश कौशल, रमेश ठाकुर, सुदेश मल्होत्रा, ओंकार नाथ बाली, रतन देव शर्मा, कृपा सिंह, सुरेश तिवारी, विजय कौशल, पं. मदन मोहन कालिया, विकास शर्मा, योगेश कौशल, शोभायात्रा इंचार्ज राजकुमार शर्मा, राम लुभाया पराशर, पी.डी.बाली, पवन मल्होत्रा, कान्ता पराशर, डा. अवतार सैनी, राजन कौशल आदि सभी मंदिरों के प्रतिनिधि भारी संख्या में शामिल हुए।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here