जानिए, वैशाख के पहले शनिवार पर बजरंगबली कैसे होंगे आप पर मेहरबान

मान्यताओं के अनुसार 20 अप्रैल को वैशाख का महीना शुरू होने जा रहा है। हिंदू धर्म की दृष्टि से इस महीने का अधिक महत्व है। ज्योतिष विशेषज्ञों का कहना है कि इस माह की शुरूआत शनिवार के दिन हो रही है, जिस पर शुभ संयोग बन रहे हैं। बता दें कि ये शुभ संयोग ठीक हनुमान जयंती के अगले दिन यानि 20 अप्रैल को बन रहा है। चूंकि शनिवार का दिन शनिदेव के साथ-साथ हनुमान जी को भी समर्पित है, इसलिए इस दिन इनकी यानि केसरीनंदन की पूजा अति फलदायी माना जाएगी।

Advertisements

इतना ही नहीं ब्लकि कहा जाता है इस दिन पवनपुत्र हनुमान जी की अर्चना करने से जीवन में हर तरह के अभाव से मुक्ति मिलती है रास्ते में आने वाली हर बाधा दूर हो जाती है। तो अगर आपके लाइफ में भी किसी कई तरह की रूकावटें हैं जो आकी परेशानी का मुख्य कारण है आपको घबराने की कोई ज़रूरत नहीं हैं क्योंकि वैशाख के इस पहले शनिवार के दिन हर भटके को राह मिलती है और हर बेपनाह को पनाह। ज्योतिष के अनुसार वैशाख मास के पहले शनिवार को सूर्योदय के बाद हनुमान मंदिर में जाकर लाल रंग के आसन पर बैठकर निम्न हनुमत सिद्ध मंत्र का लाल चंदन की माला से 1000 बार जप करें। जाप के दौरान घी या तिल के तेल का एक दीपक जलाकर अपने सामने ज़रूर रख लें। फिर चमेली के तेल व सिंदूर से बजरंगबली का अभिषेक करें, लाल चोला चढ़ाएं, गुड़ और चने का प्रसाद चढ़ाएं। जब जाप पूरा हो जाए तो श्री हनुमान चालीसा का पाठ करके हनुमान जी की आरती करें।

मंत्र : ॐ आदिदेव नमस्तुभ्यं सप्तसप्ते दिवाकर।
       त्वं रवे तारय स्वास्मानस्मात्संसार सागरात ।।

जय श्रीराम
पंडित शाम, प्राचीन शिव मंदिर (भूतगिरी मंदिर)
होशियारपुर, पंजाब
For Free Prediction Call Now: 94635-61421

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here