सरकारी मुलाज़मों के साथ धक्केशाही बन्द करे पंजाब सरकारः अशवनी गैंद 

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। ईमानदारी से सरकारी नौकरी करने वाले कर्मचारियों एवं सीनियर अधिकारियों के साथ धक्केशाही बन्द करे पंजाब सरकार उक्त विचार नई सोच वैल्फेयर सोसायटी के संस्थापक अध्यक्ष अशवनी गैंद ने एक मीटिंग दरमियान कहे। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार बिना तजुर्बेदार विधायकों द्वारा की गई गलतियों की सज़ा सीनियर आई.ए.एस. आफिसर और आई.पी.एस. अफसरों को देकर ईमानदार अफसरों का मनोबल घटा रही है। जहां तक कि कई अफसर तबका नौकरियां तक छोड़ने की सोच रहे हैं।

Advertisements

गैंद ने बताया कि पिछले महीने पंजाब सरकार द्वारा पंचायते भंग करेन का निर्णय बिना सोचे समझे ले लिया और बाद में यू-टर्न लेते वापिस ले लिया और गाज गिरा दी गई दो आई.ए.एस. ऑफिसरो को सस्पैंड करके और पिछले सप्ताह तरनतारन के एस.एस.पी. गुरमीत चौहान जी का तबादला इसलिए कर दिया गया कि उन्होंने ईमानदारी से काम करते हुये विधायक के रिश्तेदार को माइनिंग करते रंगे हाथों पकड़ा था। उन्होंने कहा कि सरकारी तन्त्र जोकि किसी भी प्रदेश या देश की सरकार को चलाने के लिए स्तम्बों की तरह काम करती है और पंजाब सरकार द्वारा सरकारी तन्त्र का बार-बार अपमान करना समझ से परे है। अगर सरकारी त़न्त्र घर बैठ गए तो भगवन्त मान की सरकार को काम करना मुश्किल हो जायेगा। इस अवसर पर हरिश गुप्ता, हैप्पी, राजन गुप्ता मिंटू, नीरज गैंद, तिलक राज शर्मा, विमल सैनी, पुरूषोत्तम ओहरी,  रमन कुमार, राकेश कुमार, राजू आदि उपस्थित थे। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here