सरकारी स्कूल झांस में वार्षिक समागम में बच्चों ने पेश की संस्कृति की झलक

टांडा उड़मुड़ (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: रिषीपाल। सरकारी एलीमेंट्री स्कूल झांस में वार्षिक इनाम वितरण समागम रौनकां पंजाब दिया करवाया गया। स्टेट अवॉर्डी अध्यापक नरेंद्र अरोड़ा व स्कूल मुखी दलबीर सिंह की अगुवाई में करवाए गए समागम के दौरान मुख्यमंत्री पंजाब के राजनैतिक सलाहकार विधायक संगत सिंह गिलजियां मुख्य मेहमान के रूप में शामिल हुए जबकि डीएसपी टांडा गुरप्रीत सिंह गिल, जिला शिक्षा अफसर कुलवंत सिंह, उप जिला शिक्षा अफसर धीरज विशिष्ट, बीडीपीओ शुक्ला देवी, तहसीलदार प्रदीप कुमार विशेष रूप ,में शामिल हुए । समागम का आगाज शबद गायन के साथ हुआ।

Advertisements

जिसके बाद स्कूल के विद्यार्थियों ने पंजाबी संस्कृति की अलग-अलग बानगियां दर्शाता हुआ सांस्कृतिक प्रोग्राम पेश किया। स्टेट अवार्डी अध्यापक नरेंद्र अरोड़ा ने स्कूल की प्राप्तियों के बारे में मुख्य मेहमान को अवगत करवाया। इस दौरान मुख्य मेहमान विधायक संगत सिंह गिलजियां ने अलग मुकाम प्राप्त करने वाले स्कूल के स्टाफ की प्रशंसा करते हुए विद्यार्थियों को आशीर्वाद दिया।

इस अवसर पर सरपंच गुरमीत सिंह मुलतानी, थाना प्रभारी इंस्पेक्टर हरगुरदेव सिंह, मनिंदर सिंह चौहान, इकबाल सिंह, दया सिंह चौहान, रेशम सिंह, प्रवीन शर्मा, शेखर सोंधी, जगजीत सिंह चौहान, गुरप्रीत सिंह चौहान एमसी जगजीवन जग्गी, एसएमओ डा. केवल सिंगज, लोकेश वशिष्ट, राजीव कुकरेजा, जगदीप मान, रमेश होशियारपुरी, अजीत सिंह रूपतारा, अजीब द्विवेदी, बलजीत कौर, मनजीत कौर, विक्रम, इंद्रजीत सिंह धालीवाल रविंद्र सिंह रोहित टंडन अमनप्रीत सिंह, सुखजीत सिंह, राकेश कुमार, एडवोकेट शमशेर सिंह, गीता पुंज, राजवीर, ज्योति, मलकीत कौर, गुरविंदर, राजविंदर, नितिन, मनजीत सिंह, अवतार सिंह, प्रेम कुमार पटवाल व गांव निवासी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here