बच्चों को उच्च शिक्षा प्रदान करवाना डा. राज की पहल: सोनिया

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: मुक्ता वालिया। महिला कांग्रेस की जनरल सचिव मैडम सोनिया द्वारा चुनावों के मद्देनजऱ अलग-अलग गांवों में दौरा करके लोगों को कांग्रेस की नीतियों से अवगत करवाया जा रहा है। इसी कड़ी के तहत उन्होंने गांव जट्टपुर, न्यू जट्टपुर व हरिपुर गांवों का दौरा करके गांव निवासियों के साथ बैठकें की तथा उन्हें डा. राज कुमार के पक्ष में लामबंद किया। इस दौरान उन्होंने डा. राज के 2 वर्ष के कार्यकाल के बारे जानकारी देते हुए कहा कि डा. राज द्वारा अपने हल्के को सभी क्षेत्रों में विकास कार्य बिना भेदभाव के करवाएं हैं तथा उनकी यह कोशिश रहती है कि उनके हल्के का कोई भी गांव व कस्बा विकास से अठूता न रह जाए।

Advertisements

मैडम सोनिया ने कहा कि डा. राज कुमार अपनी जनता से किए गए वायदे निभाने के साथ-साथ प्रत्येक हल्का निवासी पर आई मुसीबत को पारिवारिक सदस्य की तरह उसका हल करवाते हैं। उन्होंने कहा कि बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में भी आगे लाने के लिए डा. राज की तरफ से संभव प्रयास निरंतर किए जा रहे है ताकि उनके हल्के का बच्चा शिक्षा से वंचित न रह जाए। जिसके चलते उन्होंने राज्य सरकार से चब्बेवाल में सरकारी कॉलेज खुलवाने की मंजूरी भी ले ली है। उन्होंने कहा कि डा. राज ने सरकार से अपने हल्के में कम से कम 2 बड़े उद्योग लाने का प्रस्ताव रखा है जिससे बेरोजगार युवाओं को रोजगार भी मुहैया होगा और उन्हें आगे बढऩे के अवसर मिलेंगे। इस मौके पर मैडम सोनीया ने सभी गांव निवासियों को लोकसभा क्षेत्र से डा. राज को जित दर्ज करवाकर उन्हें आगे लाने की अपील की।

इस अवसर पर जिला परिषद मनप्रीत कौर, ब्लाक समिति सीता रानी, रंजीत कुमार सर्कल प्रधान, हरविंदर सिंह लक्की सर्कल प्रधान, प्रेम सिंह सरपंच, डा. बलदेव हीर, परमजीत सिंह पंच, बलविंदर कौर, पूर्व सरपंच पवन, सुरजीत कौर पंच, नंबरदार नानक पाल, हरविंर कौर पंच, नंबरदार हरविंदर पाल, पूर्व नंबरदार जगतार सिंह, नंबरदार सरवन, पूर्व सरपंच सुनीता लवली, बलवीर सिंह रिटायर्ड एस.डी.ओ, सरपंच रीतू, जसवीर सिंह, सीमा रानी पंच, अनुराधा पंच, नरिंदर कुमार पंच, निर्मल पूर्व पंच, अवतार सिंह, लेहना सिंह, सीता रानी पूर्व पंच, जयदीप पंच, बलबीर सिंह, बलवंत कुमार, रणजीत सिंह, जसविंदर सिंह, मनिंदर सिंह तथा गांव हरिपुर से हरमिंदर सिंह लक्की, नंबरदार तरनजीत सिंह, जसवंत सिंह, बलजीत कौर, रिम्मी सैनी पंच, जसवंत सिंह, जीवन लाल, अमरजीत, सोनिया , दयालो, बलवंत कौर, मनिंदर कौर, जसविंदर सिंह, निक्का, रणजीत सिंह, बलजिंदर सिंह आदि गांव निवासी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here