चौहाल स्कूल के विद्यार्थी मेंहदी प्रतियोगिता में रहे प्रथम, मतदाताओं को बिना किसी भय व लालच के मतदान करने हेतु किया प्रेरित

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। आगामी लोकसभा चुनावों के लिए मतदाताओं को बिना किसी भय तथा लालच के मतदान करने हेतु प्रेरित करने के लिए सहायक रिटर्न अधिकारी-कम-एस.डी.एम मेजर अमित सरीन के नेतृत्व में करवाई गई मेहंदी प्रतियोगिता में सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल चौहाल के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पहला स्थान प्राप्त किया। स्कूल की छात्राओं अंजली ,सरिता , गुरप्रीत , किरण ने मतदान करने हेतु मेहंदी के द्वारा मतदाताओं को प्रेरित किया। इस मौके पर उनके साथ स्कूल की अध्यापिका नवनीत कौर तथा रजनीश डडवाल भी उपस्थित थी।

Advertisements

विजेताओं को जिलाधीश मैडम ईशा कालिया, एसडीएम मेजर अमित, जनरल ऑब्जर्वर जयप्रकाश शिवहरे ,पुलिस ऑब्जर्वर आशुतोष राय ने सम्मानित किया। इस मौके पर स्वीप जिला नोडल अधिकारी प्रिंसिपल रचना कौर ,प्रिंसिपल श्याम सुंदर शर्मा , मास्टर ट्रेनर मनोज गौड़ , चंद्र प्रकाश सैनी, लेक्चरर संदीप सूद भी उपस्थित थे। आज स्कूल पहुंचने पर विजेता बच्चों का प्रिंसिपल इंदिरा रानी तथा स्टाफ सदस्यों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। इस मौके पर प्रिंसिपल इंदिरा रानी ने कहा कि हम सबको मतदान जरूर करना चाहिए तथा इस संदेश को घर घर तक पहुंचाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि बच्चे देश का भविष्य है।

इन्हें देश के प्रति अपनी जिम्मेदारी समझनी चाहिए। देश के नीति निर्माण में बच्चों को आगे बढ़ कर हिस्सा डालना चाहिए। उन्होंने बच्चों से कहा कि अगर उनके क्षेत्र में कोई ऐसा व्यक्ति है जो स्वयं जाकर मतदान नहीं कर सकता तो उसे मतदान केंद्र पर ले जाकर वह मतदान करवाएं ताकि वह व्यक्ति मतदान कर सके। इसके अलावा अपने परिजनों का मतदान शत-प्रतिशत सुनिश्चित किया जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here