मतदाताओं को जागरूक करने हेतु स्कूली बच्चों ने निकाली जागरूकता रैली

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। आगामी लोकसभा चुनाव के लिए मतदाताओं को जागरूक करने हेतु आज स्कूली बच्चों ने जागरूकता रैली निकाली। यह रैली शहर के अलग-अलग बाजारों से गुजरी तथा बच्चों ने मतदान करने संबंधी नारे लगाकर तथा हाथों में तख्तियां पकडक़र लोगों को 19 मई को अपने मताधिकार का प्रयोग करने को कहा। इस रैली को रवाना करते हुए एस.डी.एम. मेजर अमित सरीन ने कहा कि भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र है।

Advertisements

उन्होंने कहा कि हमें अपनी वोट की महत्ता को पहचानते हुए इसका उपयोग जरूर करना चाहिए। उन्होंने कहा कि देश में अच्छी शासन व्यवस्था के लिए जरूरी है कि हर एक नागरिक भारतीय संविधान द्वारा दिए गए वोट के अधिकार का इस्तेमाल करें। पंजाब का सबसे ज्यादा पढ़ा-लिखा जिला होने के चलते होशियारपुर का मत प्रतिशत सबसे ज्यादा होना चाहिए।

उन्होंने कहा कि पहले मतदान फिर बाकी काम के नारे को हर हाल में अंजाम दिया जाना चाहिए। इस मौके पर बच्चों ने विश्वास दिलाया कि उनके अभिभावक तथा मोहल्ले के लोग अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करेंगे। इस मौके पर चुनाव कानूनगो हरप्रीत कौर ,स्वीप नोडल अधिकारी चंद्र प्रकाश सैनी , मास्टर ट्रेनर एस.डी.ओ. मनोज गौड़, लेक्चरर हरविंदर सिंह, प्रिंसिपल अमनदीप शर्मा, लेक्चरर हर्ष इंद्रपाल, मनदीप सिंह , आयुष शर्मा , लेक्चरर मनोज दत्ता, लेक्चरर कृष्ण गोपाल केजी, वीरेंद्र शर्मा पटवारी, कुलदीप सिंह आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here