1 लाख 20 हजार मि.ली अवैध शराब, 15 हजार किलो लाहन बरामद, 9 चालू भट्टियां पकड़ी

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। आ रहे लोक सभा चुनाव के मद्देनजर जिला चुनाव अधिकारी-कम-जिलाधीश ईशा कालिया के नेतृत्व में जिला प्रशासन होशियारपुर की ओर से नशे के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई करते हुए छापेमारी दौरान 1 लाख 20 हजार मिलीलीटर अवैध शराब और 15 हजार किलो लाहन सहित अन्य सामग्री बरामद करने के अलावा 9 भट्टियां चालू हालत में पकड़ी गई हैं। गौरतलब है कि विभाग ने 13 अप्रैल को भी ब्यास दरिया के किनारे मंड इलाके में 6 लाख मिलीलीटर अवैध शराब, 1 लाख 80 हजार किलो लाहन, लाहन तैयार करने के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला 10 क्विंटल रसकट गुड़ बरामद करने के अलावा 10 चालू भट्टियां पकड़ी गई थी। जिला चुनाव अधिकारी ने बताया कि सुबह 5 बजे आबकारी व कर विभाग और जिला पुलिस की ओर से किए गए सांझे आप्रेशन के दौरान एक बार फिर दसूहा -मुकेरियां के अंतर्गत पड़ते ब्यास दरिया के किनारे मंड इलाके में 1 लाख 20 हजार मिलीलीटर अवैध शराब, 15 हजार किलो लाहन, 12 ब्यायलर के अलावा 9 चालू भट्टियां पकड़ी गई हैं।

Advertisements

उन्होंने बताया कि सहायक आबकारी व कर कमिश्नर अवतार सिंह कंग के नेतृत्व वाली टीम की ओर से मौके पर ही लाहन और शराब सहित बरामद की गई सामग्री को नष्ट कर दिया गया है। ईशा कालिया ने बताया कि लोक सभा चुनाव के मद्देननजर नशे के खिलाफ अभियान और तेज किया जाएगा और नशे का कारोबार करने वाले शरारती तत्व को बक्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि जहां नशे के खिलाफ नारकोटिक सेल और स्पैशल टास्क फोर्स की ओर से कार्रवाई की जा रही है, वहीं होशियारपुर जिले के 7 विधान सभा हलकों में आबकारी व कर विभाग की ओर से भी शराब की मूवमैंट को चैक करने के लिए स्पैशल टीमें गठित की गई हैं, जो कि 24 घंटे जांच कर रही हैं।

इसके अलावा बल्क में सेल रोकने के लिए शराब के ठेकों पर निगरानी भी रखी जा रही है। उन्होंने जिला पुलिस व आबकारी विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि लोक सभा चुनाव के मद्देनजर बड़े स्तर पर चैकिंग यकीनी बनाई जाए, जिससे मतदान के दौरान शराब का नाजायज प्रयोग न होने दिया जाए। उन्होंने बताया कि जिले में मतदान पारदर्शी और शांतिपूर्वक करवाएं जाएंगे और शराब का नाजायज प्रयोग करने वालों पर सख्त कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। सहायक आबकारी व कर कमिश्नर अवतार सिंह कंग ने बताया कि बिल्कुल गुप्त तरीके से सुबह 5 बजे उक्त कार्रवाई अमल में लाई गई है। उन्होंने बताया कि शराब के तस्कर मौके से भागने में कामयाब हो गए, परन्तु बड़े स्तर पर लाहन, शराब और अन्य सामग्री बरामद कर मौके पर नष्ट कर दी गई है। उन्होंने बताया कि आबकारी एक्ट की धारा 61 के अंतर्गत कार्रवाई कर दी गई है। उन्होंने बताया कि तस्कर जिला गुरदासपुर के गांव मोचपुर से संबंधित हैं। कंग ने बताया कि छापेमारी करने वाली आबकारी टीम में ई.टी.ओ. हनुवंत सिंह, इंस्पेक्टर नरेश सहोता, मोहिंदर सिंह, मनजीत कौर और तरलोचन सिंह शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here