प्रदेश स्तरीय अबैक्स प्रतियोगिता में ऐंजल ने पाया तीसरा स्थान

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। गत दिवस लवली यूनिवर्सिटी में आयोजित हुए यी.सी.मास (अबैक्स) के प्रदेश स्तरीय मुकाबले में होशियारपुर की बेटी ऐंजल ने तीसरा स्थान हासिल करके शहर का नाम रोशन किया है। आयोजकों की तरफ से ऐंजल को सम्मानित भी किया गया।

Advertisements

ऐंजल के पिता पवन सरीन एवं माता दिपती सरीन निवासी शालीमार नगर ने बेटी ऐंजल की उपलब्धि पर मान महसूस करते हुए बताया कि प्रदेश स्तर पर हुए इन मुकाबलों में उनकी बेटी ने अपनी आयु वर्ग में यह मुकाम हासिल करने में सफलता प्राप्त की। उन्होंने बताया कि उन्हें उम्मीद है कि उनकी बेटी एक दिन प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त करके उन्हें और शहर को गौरवांवित करेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here