बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाना होगा मेरा उद्देश्य: डा. राज

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: मुक्ता वालिया। लोकसभा हल्का होशियारपुर से कांग्रेस के प्रत्याशी डा. राज कुमार चब्बेवाल अपनी चुनाव मुहिम के तहत सारे हल्कों में अपनी पैड़ बनाए हुए हैं। मीटिंगों, डोर-टू-डोर, व्यक्तिगत बैठकें, हर तरह से वह लोगों तक अपनी पहुंच बना रहे हैं। उन्होंने हरगोबिंदपुर साहिब के गांवों में अपनी बैठकों के दौर चलाए। डा. राज के पक्ष में लोगों को लामबंद करतेहुए स्थानक विधायक बलविंदर सिंह लाडी ने अपील की कि जो सूझवान, मेहनती तथा दिल से लोगौों के साथ जुड़े हुए नेता कांग्रेस ने हमें दिया है तथा हमें सभी को इनको अपना भरपूर समर्थन देकर लोकसभा में भेजना है ताकि डा. राज अपनी मेहनत तथा नेक नीयती के साथ हनारे हल्के का चारमुखी विकास करें।

Advertisements

इस मौके पर डा. राज ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि अपने हल्के के हर गांव, हर परिवार तक बेहतर स्वस्थ्य सुविधाएं पहुंचाना मेरा मुख्य उद्देश्य होगा। इसमें पंजाब सरकार द्वारा घोषित की गई सरबत सेहत बीमा योजना के तहत 5-5 लाख रूपये का बीमा हर परिवार तक पहुंचे यह वह यकीनी बनाएंगे। होशियारपुर में कैंसर अस्पताल लाने के साथ-साथ एम्ज़ की तर्ज पर एक बहुतकनीकि अस्पताल होशियारपुर लोकसभा हल्के में लाना मेरा लक्ष्य है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जहां मोदी सरकार बुत्तों पर 3-4 हजार करोड़ रूपये खर्च कर रही है वहीं कांग्रेस अपने घोषणापत्रों में स्वास्थ्य तथा शिक्षा बजट दौगुना कर रही है। इसके साथ अपने लोगों के लिए बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाना मेरे लिए जरूरी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here