निरंकारी भवन टांडा में मनाया समर्पण दिवस, डा. राज व गिलजियां ने लगाई हाजिरी

होशियारपुर/टांडा उड़मुड़ (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: रिषीपाल। निरंकारी सत्संग भवन टांडा में इलाके की संगत की ओर से समर्पण दिवस मनाते हुए सतगुरु बाबा हरदेव सिंह जी की शिक्षाओं को याद किया गया। ब्रांच मुखी महात्मा कैप्टन बलबीर सिंह के नेतृत्व में करवाए गए इस समागम दौरान महात्मा अमर सिंह नागोके तथा क्षेत्रीय संचालक सरूप सिंह ने संगत को सतगुरु की शिक्षाओं के साथ जोड़ते हुए आशीर्वाद दिया। इस दौरान हल्का विधायक संगत सिंह गिलजिया व डा. राज कुमार चब्बेवाल ने भी हाजऱी लगवाई। इस दौरान महात्मा अमर सिंह ने बताया कि 24 अप्रैल 1980 को सतगुरु बाबा गुरबचन शहादत के बाद बाबा हरदेव सिंह ने 27 अप्रैल 1980 को मिशन की कमान संभालते हुए 36 साल मानवता की सेवा को समर्पित किए।

Advertisements

उनकी शरण में आये मनुष्यों ब्रह्म ज्ञान दे कर निरंकार पर्भू परमात्मा के साथ मिलाया व् इन्सान को इन्सान के साथ मिलते हुए नफऱत ख़त्म कर के इंसानीअत का पाठ पढ़ाया। सतगुरु जी ने 1986 में खून नालियों में नहीं, नाडिय़ों में बहना चाहिए का संदेश हेते हुए में खूनदान कैंप लगा कर मानवता तथा प्यार का सन्देश भी दिया था। आज सतगुरु माता सुदीक्षा जी मानवता को सुखी करने का सन्देश देते हुए मिशन को चला रहे हैं। इस डा. चब्बेवाल व विधायक गिलजियां ने संगत को सतगुरु बाबा हरदेव सिंह जी की शिक्षाओं पर चलने की प्रेरणा दी। इस दौरान रेशम सिंह, नगर कौंसिल प्रधान हरी कृष्ण सैनी, पार्षद गुरसेवक मार्शल, पार्षद राजेश लाडी, मास्टर मलकीत सिंह, रूपलाल, सन्नी पंडित, देव राज, दर्शन सिंह, चरणजीत सिंह, जीत लाल, मोहन लाल, रामपाल सिंह, प्रेमपाल सिंह, बलविंदर भंडारी, परमजीत कौर, रेनू पाल बन्दना आदि भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here