दसवीं की परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने वाली लड़कियों को एलायन्स क्लब ने ’बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ के अधीन किया सम्मानित

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: जतिंदर प्रिंस। एलायन्स क्लब इंटरनैशनल डिस्ट्रिक- 119 की तरफ से सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल (कन्या) रेलवे मंडी होशियारपुर में शैक्षणिक सैशन 2018-19 पंजाब स्कूल शिक्षा र्बोड के बाहरवीं कक्षा में पंजाब में पहले स्थान पर आने वाली सुनैना देवी तथा दूसरे स्थान पर आने वाली सोनाली के साथ-साथ 90 प्रतिशत से अधिक अंक लेने वाली 13 लड़कियों तथा पंजाब स्कूल शिक्षा र्बोड की दसवीं कक्षा की रजनी पाल गयारवें स्थान तथा स्नेहा शर्मा को चौदवें स्थान पर आने के लिए एक सम्मान समारोह का आयोजन एलायन्स क्लब के प्रोजेक्ट ’बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ के अधीन किया गया। जिसकी अध्यक्षता डिस्ट्रिक गवरनर एैली: डा. ज़मील बाली, प्रिंसीपल ललिता अरोड़ा, डिस्ट्रिक चेयरमैन ’बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’, एैली: कुलवंत कौर प्रीत ए.डी.सी. टू इंटरनैशनल प्रैसीडेंट, एैली: अशोक पुरी तथा प्रो. एैली: दलजीत राए ने की। इस कार्यक्रम के प्रथम अतिथि एलायन्स क्लब इंटरनैशनल के इंटरनैशनल चेयरमैन ’बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ एैली: ऐडवोकेट एस.पी.राणा थे।

Advertisements

’बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ कार्यक्रम के अन्तर्गत पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड में अच्छा स्थान प्राप्त करने के अवसर पर एैली: डा. एम. ज़मील बाली के विचार अनुसार करवाए गए। कार्यक्रम की शुरुआत में मंच संचालक सुनील शर्मा ने प्रिंसीपल ललिता अरोड़ा को बुलाया, उन्होने एलायन्स क्लब के पदाधिकारियों का स्वागत करते हुए स्कूल के अध्यापकों द्वारा की जा रही मेहनत तथा विद्यार्थीयों के राज्य स्तर तथा राष्ट्रीय स्तर के मुकाबलों में प्रथम स्थान बनाने की प्रक्रिया की जानकारी दी, उन्होने बताया की प्राईवेट शिक्षण संस्थानों के मुकाबले हम 10 प्रतिशत से भी कम खर्चा करके अपना तथा स्कूल का नाम राज्य तथा राष्ट्रीय स्तर पर ऊँचा कर रहे हैं। इस अवसर पर अवसर पर एैली: डा. एम. ज़मील बाली ने स्कूल के विद्यार्थीओं तथा स्टाफ की तरफ से की जा रही मेहनत के अच्छे परिणामों के लिए प्रिंसीपल तथा समूह स्टाफ की प्रशंसा की।

इस मौके पर चेयरमैन एैली: सुमेश कुमार वी.डी.जी.-2 के साथ एैली: पुशपिंदर शर्मा वी.डी.जी.-3 तथा ज़ोन चेयरमैन एैली: मनोज कुमारी, एैली: संदीप कपूर के कार्यों की प्रशंसा करते हुये एैली: अशोक पुरी ने बताया कि डिस्ट्रिक गवरनर एैली: डा. ज़मील बाली, जी के वर्ष में विश्व परिवार दिवस के अवसर पर ’वेटी बचाओ वेटी पढ़ाओ’ के लिए विद्यार्थीयों में शिक्षा के रुझान तथा इस की अहमियत के उपर इस तरह के कार्यक्रम करने पर प्रशंसा की। उन्होने अच्छे अंक प्राप्त करने वाली विद्यार्थी सिमरन, गीता, प्रीया, आरती पठानीया, तरुणा कुमारी, जसप्रीत कौर, भाविका नाहर, हरदीप कौर, शरणजीत कौर तथा गुनप्रीत को आगे चल कर अपने अभिभावकों तथा इलाके का नाम रौशन करने के लिए प्रेरित किया। उन्होने मधु बाला, सीमा शर्मा, जगदीश कौर, रविंदर कौर, रजिंदर कौर, गुरनाम सिंह, संजीव कुमार तथा बलदेव सिंह अध्यापकों तथा कल्ब के प्रधान एैली: दीपक वर्मा को सख्त मेहनत करने के लिए भी धन्यावाद तथा बधाई दी। उन्होंने कहा कि सुनील शर्मा, अमरजीत कौर, रुबल, शैली, मीना शर्मा, कुलविंदर कौर, स्वीना शर्मा, कमलजीत कौर, जोगिंदर कौर, सर्बजीत कुमार, वंदना बाहरी, हरभजन कौर, रमेश कुमार तथा जसपाल सिंह को भी एक अच्छे भारत के निर्माता बताया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here