तंदरुस्त सेहत के लिए योग शिविर का बनें हिस्सा: निपुण शर्मा

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: मुक्ता वालिया। श्रीमति सरस्वती देवी मैमोरियल एजुकेशनल एंड वैल्फेयर सोसायटी द्वारा भव्य वैल्फेयर सोसायटी के सहयोग से शहीद उधम सिंह पार्क, रोशन रोड, होशियारपुर में निशुल्क योग प्रशिक्षण शिविर 15 अप्रैल से लगातार सुबह 6 बजे से 7 बजे तक चलाया जा रहा है जिसमें इलाके के लोग बढ़चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं। इस मौके पर संस्था के अध्यक्ष निपुण शर्मा ने बताया कि संस्था द्वारा पिछले वर्ष की तरह इस साल भी सभी लोगों के लिए मुफ्त योगाभ्यास करवाया जा रहा है ताकि शरीर एवं मन को स्वास्थ बनाया जा सके।

Advertisements

इस दौरान उन्होंने लोगो से अपील की कि ज्यादा से ज्यादा लोग योग को अपनी दिनचर्या में जोड़े तथा सुबह या शाम को कम से कम एक घंटा अपनी सेहत के लिए जरुर निकालें। सोसायटी की चीफ आर्गेनाइजर पूजा शर्मा ने बताया कि योग पुरातन समय से भारतीय समाज में चला आ रहा है। पुराने समय में साधू संत योग के बल से ही भयानक बीमारियों का इलाज कर लेते थे। यह योग प्रशिक्षण शिविर लगातार शहीद उधम सिंह पार्क में समाज के कल्याण एवं स्वास्थ जीवन के लिए चलाया जा रहा है। उन्होंने लोगो से अपील की कि संस्था द्वारा चलाए जा रहे योग शिविर में ज्यादा से ज्यादा लोग सीखने के लिए आए और इस प्रशिक्षण शिविर का हिसा बने। इस मौके पर एच.के.नाकड़ा, मोहिंदर मेहता, रवि दत्त, जसदीप कौर, भूपिंदर जसवाल, भावना, इंदरजीत, डडवाल आदि थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here