मैरी लैंड स्कूल में तीन दिवसीय समर कैंप का बच्चों ने उठाया लुत्फ

टांडा उड़मुड़ (द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: रिषीपाल। मैरी लैंड इंटरनैशनल पब्लिक स्कूल आलमपुर में तीन दिवसीय समर कैंप लगाया गया। प्रिंसिपल शविंदर कौर तथा स्कूल प्रबंधक कमल घोतड़ा के नेतृत्व में आयोजित कैंप दौरान बच्चों ने ख़ूब मस्ती की। बच्चों ने इस दौरान कई तरह की सृजनात्मक क्रियाओं में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। समर कैंप के पहले दिन किंडरगार्टन के बच्चों को फऩ ज़ोन जालंधर ले जाया गया।

Advertisements

अपर विंग के बच्चों को वंडरलैंड जालंधर ले जाया गया जहाँ बच्चों ने खूब मौज़ मस्ती की। कैंप के दूसरे दिन बच्चों ने आर्ट एंड क्राफ्ट तथा इंडोर गेम मुकाबलों में भी भाग लिया। जिसमें बच्चों को फेस पेंटिंग, कलरिंग करना भी सिखाया गया। इण्डोर गेम्स में बच्चों में लूडो, शतरंज, टेबल टेनिस इत्यादि मुकाबले करवाए गए। समर कैंप के तीसरे दिन बच्चों द्वारा कम्यूनिटी लंच बनाया व मिलजुल कर कम्युनिटी लंच खाने का तरिका भी सिखाया गया।

इस मौके नविता सचदेवा, कुलवंत कौर, प्रदीप कौर, हरदीप कौर, अजवीर कौर, कल्पना कुमारी, मोनिका रत्न, ज्योति चौहान, दलजीत कौर, चरणजीत कौर, मोनिका, कंचन बाला, संतोख सिंह, वरिंदर सिंह, प्रभजिंदर सिंह इत्यादि भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here