नगर कौंसिल उड़मुड़ ने वातावरण दिवस के उपलक्ष्य में चलाया 5 दिवसीय सफाई अभियान

टांडा उड़मुड़ (द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: रिषीपाल। नगर कौंसल उड़मुड़ टांडा ने सरकार तथा डायरैक्टर स्वच्छ भारत मिशन अर्बन तथा सॉलिड मैनेजमेंट के दिशा निर्देशों अधीन राष्ट्रीय वातावरण दिवस के संबंध में 5 दिवसीय स्वच्छता मुहिम की शुरुआत की। प्रधान नगर कौंसिल हरिकृष्ण सैनी व ई.ओ कमलजिंदर सिंह के नेतृत्व में शुरू हुई इस मुहिम के पहले दिन कौंसिल की सफाई सेविका व समाजसेवी संस्थाओं के सहयोग से बस स्टैंड से सब तहसील रोड के साथ-साथ चंडीगढ़ कलोनी में भी विशेष सफाई अभियान चलाया गया।

Advertisements

इस दौरान ई.ओ. कमलजिंदर सिंह ने मुहिम के बारे में बताया कि लगातार पांच दिन चलने वाली इस मुहिम के दौरान 2 जून को स्कूल के विद्यार्थियों में स्वच्छता मुहिम की जागरूकता के लिए पेंटिंग मुकाबले करवाए जाएंगे। सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट 2016 रूल के संबंध में सफाई कर्मियों को सिखलाई दी जाएगी। इस दौरान 5 जून को जनतक शौचालयों की सफ़ाई तथा जनतक स्थानों पर पौधे लगाए जाएंगे। इस दौरान सेनेटरी इंस्पैक्टर बलदेव शर्मा, एस.ओ. कमलप्रीत, बघेल सिंह, कुलविंदर सिंह, रशपाल सिंह, आकाशदीप, मंजीत सिंह खालसा व अन्य भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here