पाबंदी के बावजूद विवाह में बराती ने चलाई गोली, गांव नवादा का पिंटू घायल

बछवाड़ा/बेगूसराय (द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: राकेश यादव। बिहार सरकार के पुलिस कप्तान गुप्तेश्वर पाण्डेय एवं मुंगेर प्रमंडल के मनु महाराज द्वारा लाख सख्ती के बावजूद भी बेगूसराय के बारातियों में हर्ष फायरिंग की घटनाएँ रूकने का नाम नहीं ले रही है। जिसके कारण पुलिस की कर्तव्यहीनता उजागर होती ही रहती है। प्रखंड क्षेत्र के गोधना पंचायत स्थित नवादा गांव में शादी समारोह के दौरान गुरुवार की रात हर्ष फाइरिंग के दौरान एक युवक के घायल होने की सूचना सामने आई है। स्थानीय लोगों ने जानकारी देते हुए बताया कि गोधना पंचायत के नवादा गांव में शादी समारोह के दौरान उस समय कुछ देर के लिए मातम छा गया जब गांव के ही संजय महतो के 25 वर्षीय पुत्र पिन्टु कुमार को हर्ष फाइरिंग के दौरान पैर में गोली लग गई।

Advertisements

जानकारी के अनुसार नवादा गांव निवासी टुना महतो कि पुत्री की शादी मानोपुर गांव निवासी नागो महतो के पुत्र हीरालाल कुमार के साथ तय हुई थी। गुरूवार की रात मानोपुर गांव से टुना महतो अपने ग्रामीण व परिजनो के साथ गोधना पंचायत के नवादा गांव पहुंची। इस दौरान घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने जानकारी दी की समारोह के दौरान बाराती गीतों पर थिरक रहे थे कि उसी दौरान अचानक ही हवा में गोली चलने की आवाज के साथ डी.जे बंद कर दिया तथा वहां मौजूद एक युवक के पांव में गोली लग गई। इस उपरांत स्थानीय लोगों ने दर्द से करार रहे युवक को प्राथमिक उपचार के लिए निजी क्लीनिक में भर्ती करवाया। जिसके बाद इसे इलाज के लिए बेगूसराय में भेज दिया गया। इस दौरान मौके पर पहुंची पुलिस को जानकारी देते हुए मनीष आनंद ने बताया कि गोली लगने से एक युवक घायल हो गया है। इस पर पुलिस टीम ने मामले संबंधी जांच शुरू कर दी है तथा उन्होंने कहा कि आवेदन प्राप्त होने पर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here