नेहरु युवा केन्द्र ने बच्चों को तम्बाकु नोशी के दुष्प्रभाव के प्रति किया जागरुक

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। सरकारी स्कूल नारा में नेहरु युवा केन्द्र की तरफ से तम्बाकु विरोधी दिवस मनाया गया। इस मौके पर केन्द्र के प्रोग्राम अधिकारी अमित चौधरी ने विशेष तौर से पहुंचकर विद्यार्थियों को तम्बाकु से होने वली बीमारियों की जानकारी देते हुए उन्हें इसके सेवन से सदैव दूर रहने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि तम्बाकु सेवन से मुंह का कैंसर जैसा भयंकर रोग हो सकता है तथा व्यक्ति को कई प्रकार की अन्य परेशानियों का भी सामना करना पड़ता है।

Advertisements

अमित चौधरी ने कहा कि हमें तम्बाकु ही नहीं बल्कि किसी भी प्रकार के नशे से दूर रहते हुए दूसरों को भी नशों के प्रति जागरुक करना है ताकि हमारा समाज एक स्वस्थ्य समाज बन सके और बुराईयों को दूर करने में हम सभी अपना बनता योगदान डाल सकें। इस मौके पर स्कूल प्रिंसिपल रविंदर कौर ने नेहरु युवा केन्द्र द्वारा बच्चों को नशों से बचने संबंधी किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। इस अवसर पर केन्द्र की तरफ से अमरजीत सिंह व स्कूल स्टाफ सदस्य भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here