डा. विमल ने आग पीडि़तों को भेंट की सहायता राशि, पीडि़तों के लिए बनाया जा रहा आश्रय स्थल

बछवाडा़/बेगूसराय (द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: राकेश कुमार। थाना क्षेत्र के कादराबाद पंचायत के मजोसडीह गांव में रविवार को आग लगने से पीडि़तों को मंगलवार को प्रखंड मुख्यालय पर चैर द्वारा सहायता राशि प्रदान की गई। रविवार 16 जून की दोपहर बिजली के शॉर्ट शर्कीट होने की वजह से लगी आग ने 11 घरों को जला दिया। ग्रामीणों के प्रयास के बावजूद गणेश यादव, महेश यादव, कुशो यादव, कल्पु यादव, राजेश यादव, सुधीर यादव, पप्पू यादव, शैम्पूल यादव, चन्द्रशेखर यादव, रोहित यादव, विक्रम यादव आदि के घर आग की चपेट में आ गए।

Advertisements

जिसे ग्रामीणों नें पम्प सेंट एवं दमकल के माध्यम से आग पर काबू पाया गया था। तत्पश्चात राजस्व कर्मी के जांच प्रतिवेदन के आधार पर प्रखंड विकास पदाधिकारी डा. विमल कुमार द्वारा आपदा राहत कोष से कुल 11 पीडि़तों को 9 हजार 800 रूपए का चैक प्रदान किया गया। आगपीडि़तों की सहायता की इस कड़ी में ग्रामीणों के सहयोग से ग्रामीण अरूण सिंह के नीजि जमीन पर 76/24 वर्गफीट का आश्रय स्थल बनाया गया है। जहां अग्निपीडि़त खुद की स्थिति समान्य होने तक वहां रह सकेंगे। मौके पर पूर्व जिला पार्षद रामोद कुंवर, उप प्रमुख सुशील कुमार राय उर्फ मल्ली, समाजसेवी मुकेश कुमार महतो सहिेत अन्य भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here