चिकित्सा शिविर दौरान दिव्यांगों को वितरित की ट्राइसाइकिल, समाज सेवी मंजीत ने भेंट की सहायता राशि

टांडा उड़मुड़(द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: रिषीपाल। बाबा बूटा भगत जी के मेले के आखिरी दिन रियल वैल्फेयर क्लब टांडा के प्रधान पवन पूरी के नेतृत्व में मुफ्त चिकित्सा कैंप आयोजत किया गया। कैंप के दौरान शिविर में पहुँचे मंजीत सिंह दसूहा और सामाजिक कार्यकर्ता, क्लब के चेयरमैन, प्रो. पवन पलटा ने चिकित्सा शिविर का उद्घाटन किया और दिव्यांग लोगों को ट्राइसाईकिल भेंट किए गए।

Advertisements

मनजीत सिंह दसूहा ने क्लब के अच्छे काम देखते हुए क्लब को 11,000 रुपये की राशि भेंट की और कहा कि क्लब हमेशा गरीबों की मदद के लिए तत्पर रहता है। सामाजिक कार्यकर्ता चेयरमैन, प्रो. पवन पलटा ने लोगों को नशों से दूर रहने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान प्रो .पवन पलटा ने क्लब, व मंजीत सिंह को सिरोपा पहनाकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष पवन पूरी, दर्शन पलटा, करण पासी, अजय शर्मा, नरेश कुमार जैन, बिक्रमजीत सिंह, डा. कर्ण सिंह विर्क, लवदीप सिह, जरनैल सिंह ,और नरेश शर्मा, सुरिंदर पुरी, ब्रज अरोड़ा आदि के साथ सरकारी डॉक्टरों की टीम मौजूद थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here