चब्बेवाल के हर जरूरतमंद तक सरकारी योजनाओं को पहुंचाना मेरा उद्देश्य: डा. राज

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: मुक्ता वालिया। डा.राज कुमार विधायक चब्बेवाल ने अपने हलका निवासियों को अपील की कि वह क्च अक्तूबर को महात्मा गांधी सरबत्त विकास योजना के अधीन लगाए जा रहे कैंपों में शामिल हो कर अपना रजिस्ट्रेशन जरूर करवाएं।

Advertisements

जिला होशियारपुर डिविजन स्तर पर लगाए जा रहे कैंप गढ़शंकर डिविजन के लिए सीनियर सेकेंडरी स्कूल गढ़शंकर में, और होशियारपुर डिविजन के लिए बी.डी.ओ कार्यालय के पास जिला परिषद ग्राउंड में लगाए जाएंगे। महात्मा गांधी सरबत्त विकास योजना के तहत लोक भलाई की सारी सरकारी स्कीमों का लाभ हर गरीब तथा जरूरतमंद तक पंहुचाने के लिए यह प्रयास किया जा रहा है।

-लोग महात्मा गांधी सरबत्त विकास योजना कैंपों में हों शामिल

इसके तहत शगुन स्कीम, पानी के कुनेक्शन, पखाना बनाने, श्व मरला प्लाट, मुफ्त घर बनाने, क्चञ्चञ्च यूनिट बिजली स्कीमें, बैंक की पैंशनें, बुढ़ापा, विधवा तथा अंगहीनता पैंशन, आटा-दाल स्कीमें, बेरोजगारी भत्ता, घर-घर रोजगार, अंगहीनता प्रमाणपत्र, नरेगा कार्ड, भगत पूर्ण सिंह बीमा योजना कार्ड, प्री मैट्रिक तथा पोस्ट मैट्रिक स्कालरशिप, बस पास के साथ-साथ अनाथ बच्चे, एसिड अटैक पीडि़त, किसानी आत्महत्या से पीडि़त परिवार, शहीद परिवार तथा बेसहारा मां-बाप आदि के लिए स्कीमें शामिल हैं।

डा. राज कुमार ने कहा कि चब्बेवाल हलके के हर जरूरतमंद व्यक्ति तथा परिवार तक इन योजनाओं का लाभ पंहुचाना वह यकीनी बनाएंगे तथा इसके लिए जरूरतमंद व्यक्ति अपने आप को इन कैंपों के द्वारा रजिस्टर करवाएं। इस संबंधी किसी भी तरह की जानकारी के लिए या मदद के लिए लोग हमारे कार्यालय में संपर्क करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here