70 बोतलें नाजायज शराब सहित रानो व 20 बोतलें व कछुए सहित रोजी काबू

होशियारपुर/टांडा उड़मुड़ (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: रिषीपाल। एक्साईज विभाग की टीम ने टांडा पुलिस की मदद के साथ टांडा में दो अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी करते हुए भारी मात्रा में नाजायज शराब व एक कछुए को बरामद करके दो महिलाओं के खिलाफ मामला दर्ज किया है। थाना प्रमुख इंस्पैक्टर हरगुरदेव सिंह ने बताया कि टांडा पुलिस के ए.एस.आई. अमरजीत सिंह को जाजा चोअ नज़दीक गश्त दौरान गुप्त सूचना मिली कि वार्ड नंबर 2 नज़दीक बिजली घर टांडा में महिला रानो पत्नी राजा भारी मात्रा में नाजायज शराब लाकर अपने घर पर ग्राहकों को बेचती है।

Advertisements

टांडा पुलिस की टीम ने एक्साईज विभाग के सर्कल टांडा इंचार्ज इंस्पैक्टर तरलोचन सिंह की टीम को भी टीम में शामिल करके मौके पर छापेमारी करते हुए उक्त महिला के कब्ज़े में से नाजायज शराब की 70 बोतलें बरामद करके एक्साईज एक्ट अधीन मामला दर्ज किया है। इसी तरह एक्साईज विभाग की टीम के इंस्पैक्टर तरलोचन सिंह, इंस्पेक्टर मनजीत कौर, इंस्पेक्टर महिंदर सिंह और ए.एस.आई. अमरजीत सिंह की टीम ने सूचना के आधार पर मोहल्ला सांसीया टांडा में एक घर में छापेमारी करते हुए रोजी पत्नी मंगल के कब्ज़े में से नाजायज शराब की 20 बोतलें व उसके बाथरूम में से एक कछुआ बरामद किया। पुलिस ने उक्त महिला के खिलाफ एक्साईज एक्ट व वाइल्ड लाइफ प्रोटेक्शन एक्ट 1972 अधीन मामला दर्ज करके आगली कार्यवाही शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here