डा.जसवीर सिंह ने संभाला सिविल सर्जन होशियारपुर का पदभार

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: मुक्ता वालिया। होशियारपुर के नव नियुक्त सिविल सर्जन डा. जसवीर सिंह ने सिवल सर्जन कार्यालय में अपना पदभार संभाला। डा. सिंह पहले बतौर डिप्टी डायरैक्टर सेहत सेवाएं पंजाब स्वस्थ्य विभाग चण्डीगढ़ में सेवाएं दे रहे थे। 1987 में सेवा में आए डा. जसवीर सिंह पथोलिजस्ट स्पैशलिस्ट हैं।

Advertisements

पदभार संभालने के मौके उन्होंने कहा कि शहर में सेहत सहूलतों को और बेहतर बनाने के लिए और सरकार की तरफ से मुहैया करवाई सेहत सहूलतों को हर लाभ पात्री तक पहुँचाना उनकी प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार और भारत सरकार की तरफ से लोकभलाई योजनाओं जैसे जननी सुरक्षा योजना, भक्त पूर्ण सिंह सेहत बीमा योजना, प्रधान मंत्री सुरक्षा मात्रिय अभियान, जननी शिशु सुरक्षा योजना, बेटी सुरक्षा योजना, कैंसर राहत कोष फंड आदि के लिए स्कीमों को जल्द लागू किया जाएगा।

साथ ही साथ फूड सेफ्टी एक्ट और पंजाब सरकार की तरफ से शुरू किये गए तंदरुस्त पंजाब मिशन को पूरी तरह से लागू करके इस का लाभ आम जनता तक पहुंचाने में कोई कसर नहीं छोडेंगे। इसके साथ-साथ उन्होंने कहा कि सेहत कामगारों की ज़रूरतों और मसलों को प्रथमिकता के आधार पर हल किया जाएगा, जिससे यह सुखदायक ढंग के साथ और बढिय़ा माहौल में लोगों को अपनी सेवाएं दे सकें।

इस अवसर पर सहायक सिवल सर्जन डा.पवन कुमार, डा.गुरदीप सिंह कपूर, डा. राजिंदर राज, डा. गुनदीप कौर, डा.जाखू, डा.मनमोहण सिंह, डा.बलजीत कौर, राजिंदर सिंह, डा. सनम, चीफ़ फरमासिस्ट तीर्थ राम, सतपाल पी.ए.टू. सिविल सर्जन आदि अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here