हिमालयन फाउंडेशन व एड्स कंट्रोल सोसायटी ने मनाया अंतरराष्ट्रीय नशा विरोधी दिवस

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: मुक्ता वालिया। हिमालयन फाउंडेशन की तरफ से पंजाब स्टेट एड्स कंट्रोल सोसायटी के निर्देशों के अनुसार अंतरराष्ट्रीय नशा विरोधी दिवस रिहैबिलीटेशन सैंटर फतेहगढ़ में मनाया गया। 31 एच.आर.जी. को ड्रग से होने वाले नुकसानों के बारे में बताया गया। यह एक ऐसी बिमारी है जो आने वाली युवा पीढ़ी को अपनी चपेट में ले रही है।

Advertisements

उन्होंने कहा कि नशे को करने में पुरूष ही नहीं बल्कि महिलाएं भी शामिल हैं। उनको बताया कि नशा हमारी जिंदगी के लिए प्रेरित किया गया। उनको कहा कि वह सही मार्ग पर चल कर अपने माता-पिता का नाम ऊंचा करें। इस अवसर पर मैडिकल अधिकारी, निशा रानी, काउंसलर, हरदीप हिमालयन फाउंडेशन की तरफ से प्रोजैक्ट मैनेजर रोहिणी गौतम, पारूल गुप्ता, बलजिंदर सिंह, रविंदर कुमार आदि शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here