सुरजीत के परिवार के हर संभव सहायता करेगी सरबत दा भला सोसायटी: आज्ञापाल साहनी

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। सैलाखुर्द के समीपवर्ती गांव पटियाडिय़ा निवासी सुरजीत के शव को दुबई से लाए जाने पर सरबत दा भला सोसायटी के होशियारपुर के प्रधान आज्ञापाल सिंह साहनी की अगुवाई में सदस्यों ने सुरजीत के परिजनों से भेंट की। इस मौके पर आज्ञापाल सिंह साहनी ने बताया कि सरबत दा भला सोसायटी के चेयरमैन डा. एस.पी.एस. ओबराये की अगुवाई में संस्था द्वारा अब तक 120 लोगों के शवों को विदेश से भारत लाया जा चुका है तथा सुरजीत के शव को भारत लाने के लिए डा. एस.पी.एस. ओबराये एवं उनके निजी सचिव बलदीप सिंह चाहल ने अहम भूमिका निभाई है।

Advertisements

इस दौरान आज्ञापाल साहनी ने सुरजीत की मृत्यु पर उसके परिजनों के साथ दुख व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि सुरजीत के परिवार की आर्थिक दशा को देखते हुए परिवार की हर संभव सहायता की जाएगी। इस मौके पर बी.एस. रंधावा, पुरुषोत्तम सैनी एवं जगमीत सिंह सेठी ने भी सुरजीत के परिवार के साथ दुख प्रकट किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here