कैमिस्ट एसोसिएशन ब्लाक टांडा की हुई बैठक

टांडा उड़मुड़ (द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: रिषीपाल। कैमिस्ट एसोसिएशन ब्लाक टांडा की विशेष बैठक टांडा में आयोजित की गई। एसोसिएशन प्रधान रमेश बहल के नेतृत्व में आयोजित इस बैठक के दौरान समूह एसोसिएशन सदस्यों ने भाग लिया। इस दौरान राजेश सूरी जोनल लाइसेंस अथॉरिटी व जिला ड्रग इंस्पैक्टर परमिंदर सिंह विशेष तौर पर शामिल हुए। इस दौरान अपने सम्बोधन में राजेश सूरी ने मौजूद सभी कैमिस्टों को हिदायत जारी करते हुए कहा कि कोई भी कैमिस्ट डाक्टर की पर्ची के बिना अपनी दवाई न बेचें।
प्रत्येक पाबंदीशुदा दवाई का सेल परचेज़ का रिकार्ड दो साल तक रखना बेहद ज़रूरी है। जहां तक हो सके गांवों में बैठे आर.एम.पी डाक्टरों को दवाई न बेची जाए तथा कोई भी दवाई खोल कर (तरल दवाई) न बेची जाए। दवाई बेचने से पहले उसकी समाप्ति तिथि आवश्य जांच लेनी चाहिए अगर उसकी समाप्ति तिथि ख़त्म हो चुकी हो तो उसे खुद नष्ट करने के बजाए बॉयोवेस्ट को दी जाए। सभी मैडीकल स्टोर पर फार्मसिस्ट की उपस्थिति अतिआवश्यक होनी चाहिए। फ्रिज में रखी दवाओं का तापमान सही होना चाहिए। इस दौरान राजेश सूरी ने कहा कि सभी केमिस्टों को पर्यावरण की शुद्धता के लिए अपना फर्ज समझते हुए एक पौधा आवश्य लगाना चाहिए। इस मौके पर प्रधान बहल ने सूरी को उनके द्वारा दी गई हिदायतों पर खरा उतरने का भरोसा दिलाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here