पंचायतें तथा लोग मिलकर दें गांवों के विकास में सहयोग: डा. राज कुमार

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: मुक्ता वालिया। विधायक डा. राज कुमार चब्बेवाल ने गत दिनों अपने हल्के के विभिन्न-विभिन्न गांवों में दौरा करते हुए गांव वासियों के साथ संबंध कायम किया। गांव मौजूमजारा, ठक्करवाल, बढेला, थपला आदि गांवों में जिला परिषद मैंबर ब्लाक सम्मति सदस्य सरपंच- पंच तथा और भी कई गणमान्यों के साथ बैठकें की।
इन मुलाकातों के दौरान डा. राज ने लोगों से मिल रहे प्यार, स्नेह तथा समर्थन के लिए उनका धन्यवाद किया।  उन्होंने कहा कि चब्बेवाल हल्के के गांवों को तरक्की की राह पर लेकर जाने के लिए ग्रांटों की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। डा. राज ने सारे मुख्य व्यक्तियों को पार्टीबाजी से ऊपर उठकर गांव के विकास में भागीदार बनने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि वह अपने साथियों, अपने हल्का वासियों के साथ हर वक्त कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं।
अपनी जनता की समस्याओं को पहल के आधार पर हल करना हमेशा उनकी कोशिश रही है। डा. राज ने सभी उपस्थितियों का धन्यवाद करते हुए कहा कि हम सारे एकजुट होकर अपने गांवों तथा गांव वासियों की सेवा करें। उन्होंने कहा कि पंचायतों को फंड जारी किया जा चुका है तथा सडक़ों, गलियों, पुलियों के काम तेजी पर हैं। इस अवसर पर डा. राज के साथ जसविंदर सिंह ठक्करवाल, दलबीर लक्सीहा, सुक्खा, नरिंदर सिंघ, मोहन लाल, राम सरूप, जीवन राम, हरपाल, सोढी सिंह, राम लुभाया, सोनिया, ऊषा, मंगत राम प्रधान, हरभजन लाल, कुलवंत सिंह, मदन लाल, अजय कुमार, जीवन कुमार, अमरजीत सिंह, करन कुमार, सुखविंदर सिंह, रवजिंदर सिंह, जसविंदर सिंह, सुखदेव सिंह, अवतार सिंह, सुखविंदर सिंह, मंगत राम, हरमेश चंद,  ओंकार सिंह, बलकार सिंह, राम प्रकाश , हरबंस लाल, गुरप्रीत सिंह, कोमल सिंह, चरनजीत सिंह, सरीप सिंह आदि भी बैठक में मौजूद थे। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here