गांव बैंचा में डेंगू से बचाव के लिए लगाया जागरूकता कैंप

टांडा उड़मुड़ (द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: रिषीपाल। सिविल सर्जन होशियारपुर तथा एस.एम.ओ भुंगा डा.मनोहर लाल के दिशा निर्देशों अधीन सब सैंटर चौटाला की टीम ने गांव बैंचा में डेंगू से बचाव के लिए जागरूकता कैंप लगाया। इस दौरान हैल्थ सुपरवाइजऱ बहादर सिंह ने मौजूद लोगों को डेंगू बुखार के लक्षणों तथा बचाव के बारे में जानकारी दी। इस मौके उन्होंने बताया कि साफ़ खड़े पानी में पैदा होने वाला एडीस नामक मच्छर द्वारा दिन के समय में काटने से डेंगू बुखार होता है। इसके बचाव के लिए उन्होंने कहा कि अपने घरों तथा आसपास की सफाई का पूरा ख्याल रखना चाहिए।

Advertisements

घरों में फ्रिज की ट्रे, कूलर इत्यादि में ज्यादा समय पानी खड़ा नहीं रहने देना चाहिए। घरों के बाहर पड़े कंटेनर इत्यादि में बरसात के समय में पानी खड़ा न रहने दें। पूरे शरीर को ढकने वाले कपड़े पहने तथा मच्छर भगाने वाली क्रीमों का इस्तेमाल किया जाना चाहिए। रात को सोते समय मच्छरदानी का इस्तेमाल अवश्य करें। इन सावधानियों के साथ डेंगू से बचाव किया जा सकता है। लगातार बुखार होने पर पास के सेहत केंद्र में संपर्क करें। डेंगू का टेस्ट तथा इलाज सरकारी अस्पतालों में निशुल्क किया जाता है। इस अवसर पर हैल्थ इंस्पेक्टर उमेश कुमार, बहादर सिंह, जागीर कौर, परवीन रानी, राजविंदर कौर, सुरजीत सिंह, गुरदीप कौर, नीलम रानी, जसवंत सिंह, परमिंदर सिंह, सरबजीत कौर इत्यादि भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here