सियान ने सेंट सोल्जर डिवाइन स्कूल के स्टाफ के साथ मिलकर लगाए पौधे

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। वायस आफ यूथ सोसायटी के प्रधान मनजिंदर सियान की तरफ से सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल पब्लिक स्कूल लक्ष्मी एनक्लेव में स्कूल स्टॉफ तथा विद्यार्थियों के साथ पौधे लगाए। इस मौके पर सियान ने कहा कि जिस तरह पेड़ काटे जा रहे, उससे आने वाले समय में सांस लेना भी मुश्किल हो जाएगा।

Advertisements

उन्होंने सभी विद्यार्थियों को भी कम से कम एक पौधा लगाने के लिए भी प्रेरित किया ताकि पर्यावरण को दूषित होने से बचाया जा सके। इस मौके पर स्कूल के प्रिंसीपल सुशील सैनी ने बच्चों को समझाया कि आज बढ़ती गलोबल वार्मिंग को कम करने का उपाय मात्र पेड़ों को लगाना है। इस अवसर पर सचिव अक्षय कुमार, तीर्थ सैनी, हरविंदर सिंह, तरसेम सिंह, सुखविंदर कौर, स्कूल स्टाफ मैंबर मेघा, ज्योति बेदी, राखी, विनय, अवतार सिंह व बच्चे भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here