विधायक गिलजियां के परिवार द्वारा शुरू किए गए मोबाइल अस्पताल ने अहियापुर से शुरू की अपनी सेवा

टांडा उड़मुड़ (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: रिषीपाल। विधायक संगत सिंह गिलजियां व उनके परिवार की ओर से हल्का उड़मुड़ के लोगों को उनके घर पर सहित सहूलतें प्रदान करने के लिए शुरू किए गए मोबाइल अस्पताल ने आज हुए धार्मिक समागम के बाद विधिवत रूप से अपना सेवा मिशन शुरू कर दिया। विधायक गिलजियां व उनके अमेरिका निवासी भाइयों ने अपने माता-पिता की याद में समाजसेवी कामों के लिए बनाई माता भाग कौर हरनाम सिंह जोडिय़ां यादगारी ट्रस्ट की ओर से आधुनिक सहूलतों से सुसज्जित लगभग 70 लाख की लागत से तैयार किए गए मोबाइल अस्पताल का बीते दिवस मुख्यमंत्री पंजाब कैप्टन अमरिंदर सिंह की ओर से चंडीगढ़ में उदघाटन किया गया था। जिसके उपरांत आज टांडा में सेवा मिशन शुरू करने से पहले इतिहासिक गुरुद्वारा पुलपुख्ता साहिब में एक धार्मिक समागम करवाया गया। जिसके बाद मोबाइल अस्पताल की ओर से अहियापुर से अपना सेवा मिशन शुरू किया गया जहां विधायक गिलजियां के परिवारिक सदस्यों जोगिंदर सिंह गिलजियां, बीबी जसवंत कौर गिलजियां व एडवोकेट दलजीत सिंह गिलजियां की मौजूदगी में चमेली गिरी जी महाराज ने मोबाइल अस्पताल के सेवा मिशन का उदघाटन किया।

Advertisements

इस अवसर पर मोबाइल अस्पताल की टीम डा. बलविंदर सिंह, डा. दीक्षा, मंजिन्दरपाल सिंह, तीर्थ सिंह, काजल, उषा रानी, गुरमीत सिंह, जगजीत सिंह की टीम ने सेवाएं देते हुए मरीजों का चैकअप किया, मेडिकल टैस्ट किए और दवाएं दी। इस अवसर पर सेवा मिशन के बारे में जानकारी देते हुए एडवोकेट दलजीत सिंह गिलजियां ने बताया कि श्री गुरु नानक देव जी के 550 वें प्रकाश पर्व को समर्पित इस मोबाइल अस्पताल में एक्सरे, ईसीजी, कंपलीट ब्लड टेस्ट, आई चैकअप, जनरल फिजिशियन की सहूलत दी जाएगी और क्षेत्र को अलग-अलग जोन में बांटकर पूरे हल्के खासकर कंडी क्षेत्र के लोगों को उनके घर पर मेडिकल सहूलत प्रदान की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस अस्पताल को चलाने के लिए महीने का लगभग 400000 रुपए खर्च आएगा और यह सारा खर्च गिलजियां परिवार की ओर से उठाया जाएगा।

इस अवसर पर मौजूद अहियापुर निवासियों व अलग-अलग समाजसेवी संस्थाओं के सदस्यों ने परिवार की ओर से शुरू किए गए इस सेवा मिशन की प्रशंसा की। इस अवसर पर महंत मुरलीधर दास, नगर कौंसिल प्रधान हरी कृष्ण सैनी, जगजीवन जग्गी, प्रिंसिपल हरी चंद शर्मा, राममूर्ति वैद, गुरसेवक मार्शल, ओम प्रकाश शर्मा, गगन वैद, रविंद्र पाल सिंह गोरा, रूपलाल, गुरमुख सिंह, आशु वैद, भूपिंदर कलसी, बब्बू शारदा, रमेश कुमार, विनोद कुमार, राजेश लाडी, हीरा पुरी, रमेश कुमार बिजली वाला, गोनी खुराना, शेरू जैन, परमजीत बाबू, मोहन वैद, रवि जसरा, राजू जसरा, अरुण, बब्बू गिल, शुभ नामधारी, जीवन कुमार, बबली, गगन, बलरामपुरी, अनिल पिंका, देवराज प्रधान, गुरबीर रिंकू, सुक्खा रड़ा, अवतार सिंह, लक्ष्मण दास महिंदर, राम महिन्द्रू, सुदर्शन पलटा इत्यादि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here