केनरा बैंक ने सरकारी हाई स्कूल बजवाड़ा में करवाई ड्राइंग प्रतियोगिता, स्कूल को 4 पंखे किए भेंट

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। केनरा बैंक की फगवाड़ा चौक स्थित ब्रांच की तरफ से सरकारी हाई स्कूल बजवाड़ा में ड्राइंग प्रतियोगिता करवाई गई। इस मौके पर बैंक के चीफ मैनेजर एस.के. भानू ने मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित होकर प्रतियोगिता के लिए विद्यार्थियों के उत्साह की सराहना की। उन्होंने कहा कि आज के बच्चे बहुत लायक एवं मेहनत से शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं तथा सरकार द्वारा भी सरकारी स्कूलों में शिक्षा के स्तर को ऊंचा उठाने के लिए जो प्रयास किए जा रहे हैं उनके सकारात्मक परिणाम निकल रहे हैं।

Advertisements

उन्होंने कहा कि ऐसी गतिविधियों से बच्चों की प्रतिभा में निखार आता है तथा बच्चे भविष्य में हर मुश्किल का डट कर सामना करते हुए अपने लक्ष्य की प्राप्ति करते हैं। इस दौरान विजेता बच्चों को नकद एवं स्मृति चिंह देकर सम्मानित भी किया गया। बैंक की तरफ से स्कूल को 4 पंखे भी भेंट किए गए। स्कूल मुखी गुरचरन कौर ने बैंक द्वारा स्कूल में प्रतियोगिता करवाने एवं पंखे भेंट करने के लिए अधिकारियों का धन्यवाद किया। इस अवसर पर बैंक की तरफ से मोहित मेहता, मनिंदरजीत कौर, अमित चौधरी भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here