माता चिंतपूर्णी परिवार सहित जा रहे थे लुधियाना निवासी राजेश गुप्ता, कार को लगी आग, बाल-बाल बचे

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। गत रात्रि 4 अगस्त को लुधियाना से माता चिंतपूर्णी जी के दर्शनों को जा रहे एक परिवार की कार के इंजन में चौहाल के समीप आग लग गई। मौके पर मौजूद समाज सेवकों एवं अन्य लोगों ने परिवार को सुरक्षित बाहर निकाला और किसी तरह से आग पर काबू पाया। इसकी सूचना मिलते ही एस.डी.एम. मेजर अमित सरीन ने भी मौके पर पहुंचकर परिवार का कुशलक्षेम जाना और उन्हें लुधियाना वापिस भेजने का प्रबंध किया।

Advertisements

जानकारी देते हुए उद्योगपति समाज सेवी मनदीप शर्मा ने बताया कि कार नंबर पी.बी. 10, ई.पी. 7242 जिसमें राजेश गुप्ता व उनके पारिवारिक सदस्य थे के इंजन से चौहाल के समीप रात्रि करीब सवा 11 बजे आग लग गई। इससे अफरा तफरी का माहौल व्याप्त हो गया। मनदीप शर्मा ने बताया कि इंजन से धूआं उठता देख वे तथा उनके साथी प्रमोद शर्मा, अभिनन्दन शर्मा, प्रिन्स शर्मा तथा अन्य भगतजनों की मदद से वचाव कार्य किया गया व गुप्ता परिवार को सकुशल बाहर निकाला गया।

इसके उपरांत घटना की सूचना मिलते ही एस.डी.एम. अमित सरीन भी मौके पर पहुंच गए और उन्होंने गुप्ता परिवार को लुधियाना वापिस भेजने का प्रबंध करवाया। जिसके लिए गुप्ता परिवार ने उनकी मदद करने वालों और एस.डी.एम. श्री सरीन का धन्यवाद किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here