लंगर परंपरा से आपसी प्रेम और भाईचारा होता है मजबूत: डा. जमील बाली

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। अखिल भारतीय कल्याण मंच की तरफ से नवरात्रों के मेलों के उपलक्ष्य में श्रद्धालुओं के लिए फगवाड़ा रोड पुरहीरां में लंगर का आयोजन किया गया। इसका उदघाटन इन्तजामिया जामा मस्जिद ईदगाह कमेटी के महासचिव डा. एम. जमील बाली ने ज्योति प्रज्वलित करके व पूजा अर्चना करके किया। इस मौके पर डा. जमील बाली ने कहा कि लंगर परंपरा से आपसी प्रेम और भाईचारे में वृद्धि होती है।

Advertisements

लंगर में सभी धर्मों के लोगों के शामिल होने और प्रसाद ग्रहण करने से इसका महत्व और भी बढ़ जाता है। इस अवसर पर अखिल भारतीय कल्याण मंच के महासचिव प्रेम जोशी, जत्थेदार दलीप सिंह, जतिन्द्रपाल, धर्मपाल, मनजीत कौर, अमन कुमार, ऊषा रानी, सोहन लाल, जतिन्द्र कुमार, त्रिलोचन सिंह, गीता रानी आदि उपस्थित थे। आयोजन समीति की तरफ से डा. जमील बाली को सिरोपा भेंट करके सम्मानित भी किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here