जिला शिक्षा अधिकारी मोहन सिंह लेहल ने संभाला कार्यभार, अधिकारियों के साथ की बैठक

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज)। जिला शिक्षा अधिकारी मोहन सिंह लेहल ने आज 9 अगस्त को जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में अपना पदभार संभाल कर काम करना शुरू कर दिया है। उन्होंने अधिकारियों के साथ की अपनी पहली बैठक में लग्र तथा मेहनत के साथ काम करने की प्रेरणा दी।

Advertisements

मोहन सिंह लेहल ने कहा कि जिले में मनोरथ के साथ पंजाब सरकार की शिक्षा नीति को लागू करने तथा शिक्षा सचिव कृष्ण कुमार की तरफ से समय-समय पर दी जाती अगुवाई तथा दिशा निर्देशों अनुसार काम किया जाएगा ताकि जिले मेें सारे स्कूलों को लोगों के भरवें सहयोग के साथ समार्ट स्कूल बनाया जा सके।

उन्होंने अध्यापकों से कहा कि वह अलग-अलग शिक्षा प्रोजेक्टों की सफलता के लिए पूरी लग्र तथा मेहनत के साथ काम करें। अच्छे नतीजों के साथ साथ इस बात को भी यकीनी बनाने की जरूरत है कि विद्यार्थियों के ज्ञान में बढ़ावा हो तथा स्कूल विद्यार्थियों का सर्वपक्षीय विकास हो।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here