कामयाबी के लिए बड़ों का आशीर्वाद व सहयोग जरुरी : अरविंद शर्मा

sewa-bharti-hounor-girls-hoshiarpur-punjab

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। सेवा भारती होशियारपुर की तरफ से बी.एन.डी. सीनियर सैकेंडरी स्कूल कंधाला जट्टा की छात्रा डैंटी मेहता सपुत्री अनिल मेहता, माता सीमा शर्मा को दसवीं कक्षा के वार्षिक परिणाम में होशियारपुर जिले में प्रथम स्थान हासिल करने पर विशेष सम्मान दिया गया। इस अवसर पर सेवा भारती के महामंत्री अरविंद शर्मा ने कहा कि अपनी पढ़ाई पर पूरी तन्मयता से ध्यान केंद्रित करने से ही ऐसी उपलिब्ध प्राप्त की जा सकती है। उन्होंने कहा कि दसवीं के

Advertisements

बाद छात्रों के लिए एक तरह से फिसलन वाला मार्ग होता है जिस पर बहुत ही ध्यानपूर्वक चलना चाहिए ताकि हम हर तरह की सामाजिक बुराईयों से बचे रहें। उन्होंने कहा कि लड़कियों से प्रेरणा लेकर लडक़ों को भी शानदार उपलब्धियों के लिए कड़ी मेहनत करनी चाहिए। होनहार छात्रा डैंटी मेहता ने कहा कि इस उपलब्धि में उनके दादा जय किशन मेहता का विशेष मार्गदर्शन और आशीष बहुत काम आया। उन्होंने यह भी कहा कि सेवा भारती होशियारपुर की ओर से हर वर्ष होशियारपुर जिला से 10वीं और बारहवीं कक्षा विद्यार्थी को नकद राशि व सम्मान चिन्ह देकर सम्मानित किया जाता है। इस अवसर पर स्कूल स्टाफ से इंचार्ज अमनदीप कौर, अमित कुमार, रोहित कुमार,

मोहित कुमार और अन्य सहित सेवा भारती होशियारपुर से प्रधान बी.के. भारद्वाज, कश्यप कुमार शर्मा, अश्विनी सोनी, सुनील शर्मा आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here