कंप्यूटर टीचरों का दो दिवसीय कैपेसिटी बिल्डिंग सैमिनार आयोजित

टांडा उड़मुड़ (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: रिषीपाल। सरकारी सीनियर सैकेंडरी कन्या स्कूल उड़मुड़ में कंप्यूटर टीचरों का दो दिवसीय केपेसिटी बिल्डिंग सैमिनार आयोजित करवाया गया। प्रिंसिपल हरदीप सिंह के नेतृत्व में आयोजित सैमीनार दौरान टांडा एक तथा टांडा दो के 80 से भी ज़्यादा कम्प्यूटर शिक्षा अध्यापकों ने हिस्सा लिया। अध्यापकों को यह ट्रेनिंग दो बैच में करवाई गई। सैमीनार दौरान मास्टर ट्रेनर्स इन्जनीयर्स वरिंदर सिंह, दीपक शर्मा, इंजनीयर हरदेव सिंह, गुरप्रीत सिंह ने अध्यापकों को एन कम्प्यूटिंग, हार्ड वेयर, सॉफ्ट वेयर, पेडागोज़ी, ई कॉमर्स, ई गवर्नेंस के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

Advertisements

इस दौरान हरी प्रकाश इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलोजी कालेज टांडा के रोहित टंडन ने साइबर क्राइम पर एक स्पैशल गेस्ट लेक्चर भी दिया। जिसे समूह कम्प्यूटर अध्यापकों की ओर से सराहा गया। इस दौरान स्कूल प्रिंसिपल हरदीप सिंह ने अध्यापकों को संबोधित करते हुए बताया कि अध्यापक शिक्षा विभाग तथा सरकारी स्कूलों को नई शिक्षा तकनीकों के साथ तरक्की की नई राहों पर ले कर जा रहे हैं तथा बच्चों में कम्प्यूटर शिक्षा का रूझान बढ़ रहा है।

इस सैमिनार में आई सी टी के सर्कल कोआर्डीनेटर दीपक अरोड़ा तथा सर्कल फाइनांस मैनेजर गौरव सूद ने अध्यापकों को संबंधित विषय पर विशेष जानकारी दी गई। इस मौके अजय कुमार, बलविंदर सिंह, नरिंदर सिंह, रविंदर कुमार, विकास आनंद, चरणजीत सिंह, अनिल ऐरी, अमनदीप सिंह, सरबजीत कौर, गुरजीत कौर, अनीता देवी, मनदीप बांसल, हरमीत सिंह, वंदना, राजिंदर कौर व अन्य कम्यूटर अध्यापक मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here