पार्षद नीति के वेतन व मोहल्ला निवासियों के सहयोग से बनेगा आर्दश आंगनवाड़ी सेंटर

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। देश की अधिक आबादी इस देश के लिए वरदान सिध्द हो सकती है, अगर हम हरेक नागरिक को शिक्षित एवं जिम्मेवार बना दें और इस काम के लिए आंगनवाड़ी सैंटरों का बहुत महत्तव है। उपरोक्त शब्द यूथ डेवेल्पमेंट बोर्ड पंजाब के पूर्व चेयरमैन संजीव तलवाड़ ने आज पार्षद नीति तलवाड़ एवं वार्ड वासियों के सहयोग से मोहल्ला सूरज नगर में आर्दश आंगनवाड़ी सैंटर का नींव पत्त्थर रखने के अवसर पर कहे। तलवाड़ ने कहा कि इस आंगनवाड़ी सैंटर में गरीबी की रेखा से नीचे रहने वाले बच्चे पढऩे आते हैं और इस उम्र में ही इन को मेहनत व देश प्रेम की भावना से अवगत करवाया जा सकता है।

Advertisements

इस मौके पर सूरज नगर वैलफेयर सोसायटी के चेयरमैन राम प्रकाश सैनी ने बताया कि इस सैंटर पर जितना भी पैसा लगेगा, उस की व्यवस्था पार्षद नीति तलवाड़ के वेतन व मोहल्लावासियों के सहयोग से कर दी गई है। उन्होने बताया कि ऐडवोकेट संदीप शर्मा, जसवंत सिंह सैनी व नरेश शर्मा पिंकी ने आर्थिक मदद दे कर इस सैंटर का नींव पत्त्थर रखने में सहयोग दिया है। इस मौके पर पार्षद नीति तलवाड़, धर्म चन्द, तिलक राज चौहान, मनीश भल्ला, रूबी गोगना, सरू बाला, योधा मल्ल बिट्टू, मंगत राम मंगी व अन्य मोहल्ला वासी भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here